Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    No Confidence Motion: लोकसभा में PM Modi ने कहा- 'मणिपुर हमारा जिगर का टुकड़ा', राज्य में जल्द लौटेगी शांति

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 05:46 AM (IST)

    PM Modi No Confidence Motion पीएम मोदी ने कहा मैं मणिपुर के लोगों माताओं और बेटियों को आश्वस्त करता हूं कि देश उनके साथ खड़ा है। मैं विपक्ष से अपील करता हूं कि वहां शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मिलकर काम करें। कांग्रेस के पास अपना कुछ भी नहीं है पार्टी विदेशी एओ ह्यूम ने स्थापित की वोटरों को लुभाने के लिए गांधी नाम चुराया।

    Hero Image
    Monsoon Session: लोकसभा में PM Modi ने कहा 'मणिपुर हमारा जिगर का टुकड़ा', राज्य में जल्द ही लौटेगी शांति

    नई दिल्ली, एजेंसी। Pm Modi Speech on No Confidence Motion: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को ध्वनिमत से खारिज हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंसा प्रभावित मणिपुर को 'दिल का टुकड़ा' और कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। जल्द ही प्रगति के पथ पर चलेंगे। उन्होंने संघर्षग्रस्त पूर्वोत्तर राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही शांति लौटेगी क्योंकि सरकार आरोपियों को दंडित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने कहा, "मणिपुर की समस्याओं को इस तरह से प्रस्तुत किया गया है जैसे कि वे हाल ही में शुरू हुई हों। देश आपके साथ है; यह संसद आपके साथ है। हम मिलकर इस चुनौती के समाधान के रास्ते खोजेंगे, जल्द ही फिर से शांति स्थापित होगी। मैं मणिपुर के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि राज्य फिर से प्रगति का गवाह बनेगा।"

    प्रधानमंत्री ने सभी विपक्षी दलों से मणिपुर के लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास में शामिल होने की भी अपील की और उनसे राजनीतिक लाभ के लिए पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति का फायदा नहीं उठाने को कहा। पीएम मोदी ने विपक्ष से मणिपुर में शांति बहाल करने और वहां सामान्य स्थिति लाने के लिए 'एक साथ काम करने' को कहा।

    पीएम मोदी ने कहा, "मैं संसद के सांसदों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे इस समय की कीमत समझें। आइए और साथ मिलकर आगे बढ़ें। इस देश में अतीत में और भी गंभीर मुद्दे रहे हैं, लेकिन हमने साथ मिलकर काम करने का एक तरीका ढूंढ लिया है। आइए एक साथ आएं।" मणिपुर के लोगों को विश्वास में लें। राजनीति करने के लिए मणिपुर का फायदा न उठाएं। मणिपुर में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उनके दर्द को समझें और इसे ठीक करने के लिए काम करें।"

    उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध हुए हैं और यह अक्षम्य है। केंद्र और राज्य सरकारें दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। मैं देश के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि शांति बहाल होगी और मणिपुर नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेगा।