Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर से जुड़े चार संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश, गुलाम कश्मीर से आए विस्थापितों के लिए उठाया ये कदम

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 11:34 PM (IST)

    विधानसभा में विस्थापित कश्मीरियों के लिए दो और गुलाम कश्मीर से आए विस्थापितों के लिए एक सीट के आरक्षण के प्रावधान करने का विधेयक लोकसभा में पेश किया ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर से जुड़े चार संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विधानसभा में विस्थापित कश्मीरियों के लिए दो और गुलाम कश्मीर से आए विस्थापितों के लिए एक सीट के आरक्षण के प्रावधान करने का विधेयक लोकसभा में पेश किया गया। गृहमंत्री अमित शाह की ओर से गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने विधेयक को पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों लाया गया यह विधेयक?

    इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर तीन अन्य संशोधन विधेयक समेत कुल चार संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किये गए। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों के परिसीमन करने के गठित आयोग की सिफारिश के अनुरूप विस्थापित कश्मीरियों और गुलाम कश्मीर से आए विस्थापितों का विधानसभा में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए यह विधेयक लाया गया है।

    विधानसभा में विस्थापित कश्मीरियों के लिए दो सीटों का प्रावधान

    विधेयक के अनुसार, विस्थापित कश्मीरियों में जिन दो लोगों को विधानसभा में नामित किया जाएगा, उनमें से एक महिला का होना अनिवार्य है। वहीं सरकार ने साफ कर दिया कि गुलाम कश्मीर से आए विस्थापितों के लिए एक सीट आरक्षित किये जाने का जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुलाम कश्मीर के लिए खाली रखे गए 24 सीटों पर कोई असर नहीं होगा।

    गुलाम कश्मीर के लोग भी चुन पाएंगे अपना प्रतिनिधि

    विधेयक में साफ कर दिया गया है कि पाकिस्तान के कब्जे में होने के कारण भले ही गुलाम कश्मीर के लोग अपना प्रतिनिधि नहीं चुन पा रहे हों, लेकिन समय आने पर वे अपना प्रतिनिधि चुनकर भेज सकते हैं। जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने विधानसभा में सीटों की संख्या 107 से बढ़ा कर 114 कर दी थी, जिनमें पहली बार नौ सीटें अनुसूचित जनजातियों के आरक्षित किया गया। तीन नए सदस्यों के नामित होने के बाद सदस्यों की कुल संख्या 117 हो जाएंगी।

    इन जातियों के लिए किए संशोधन

    इसके अलावा बालमिकी समुदाय को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने और गड्डा ब्राह्मण, कोली, पड्डारी जनजाति और पहाड़ी समुदाय को जनजाति की सूची में शामिल करने के लिए भी संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किये गए। एक अन्य संशोधन विधेयक ओबीसी जाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने में उत्पन्न हो रहे भ्रम को दूर करने के लिए लाया गया है। कश्मीर सामाजिक व शैक्षिक पिछड़ा वर्ग आयोग ने इसके लिए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन कानून 2019 के कुछ प्रावधानों में संशोधन की सिफारिश की थी।