Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Group Photo: संसद में हुआ ग्रुप फोटो सेशन, देखें पीएम मोदी से लेकर सांसद राहुल गांधी की फोटो

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 11:29 AM (IST)

    पुरानी संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों सदनों के सभी सांसदों ने ग्रुप फोटो सेशन करवाया। फोटो सेशन के बाद पुरानी संसद से विदाई से पहले सांसदों को गिफ्ट पैकेट दिया जाएगा। इसके साथ ही उनको एक डाक टिकट एक सिक्का संविधान की कॉपी गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। संसद के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

    Hero Image
    पुरानी संसद में हुआ सभी सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन (फोटो जागरण)

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पुरानी संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों सदनों के सभी सांसदों ने ग्रुप फोटो सेशन करवाया। फोटो सेशन के बाद पुरानी संसद से विदाई से पहले सांसदों को गिफ्ट पैकेट दिया जाएगा। इसके साथ ही उनको एक डाक टिकट, एक सिक्का, संविधान की कॉपी गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। संसद के सेंट्रल हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके बाद पीएम मोदी संविधान की कॉपी लेकर पुराने भवन से नए में जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोटो सेशन के दौरान पहली पंक्ति में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ मंत्री मैजूद रहे।

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ग्रुप फोटो सेशन में पीछे की पंक्ति में खड़े नजर आए। इस दौरान वो अपने मोबाइल फोन में कुछ देखते हुए नजर आ रहे हैं।

    फोटो सेशन के दौरान एक बीजेपी सांसद नरहरि अमीन की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गए। वह बाद में ठीक हो गए और फोटो सेशन में हिस्सा लिया।

    पुराने संसद भवन में सभी संसद सदस्य आज के संसद सत्र से पहले एक संयुक्त फोटो के लिए एकत्र हुए। इस दौरान सांसदों की ग्रुप में तीन अलग-अलग फोटो ली गईं।

    बता दें कि आज से विशेष सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी।

    ये भी पढ़ें: 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह का समझौता ना हो' कनाडाई PM ट्रूडो के बयान पर आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया