Parliament Breach: संसद की सुरक्षा अब होगी चाक चौबंद, इस फोर्स को सौंपी गई जिम्मेदारी
Parliament Breach सरकार अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को संसद की व्यापक सुरक्षा देने के लिए संबंधित विभागों के साथ बातचीत कर रही है। संसद सुरक्षा का मामला हाल ही में एक बैठक में उठाया गया था जिसमें दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय (एमएचए) सीआईएसएफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इससे जुड़े अन्य संबंधित प्रभागों के अधिकारी शामिल हुए थे।
एएनआई, नई दिल्ली। Parliament Breach Case संसद की सुरक्षा में चूक के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को संसद की 'व्यापक' सुरक्षा देने के लिए संबंधित विभागों के साथ बातचीत कर रही है।
सरकार हुई सख्त
सरकार के सूत्रों ने एएनआई को बताया कि यह मामला हाल ही में एक बैठक में उठाया गया था, जिसमें दिल्ली पुलिस, गृह मंत्रालय (एमएचए), सीआईएसएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य संबंधित प्रभागों के अधिकारी शामिल हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले पर अंतिम फैसला अगले हफ्ते दूसरे दौर की बैठक में लिया जाएगा। हालांकि, घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कहा, बैठक में दो बिंदुओं पर प्रमुखता से चर्चा हुई,
- एक जिसमें विशेषज्ञता के कारण संसद की व्यापक सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंपने का सुझाव दिया गया।
- दूसरा कुछ जगरों पर दिल्ली पुलिस के सुरक्षा कर्मियों को जिम्मा सौंपे रखने का सुझाव दिया गया।
संसद भवन परिसर का होगा सर्वेक्षण
सीआईएसएफ की तैनाती से पहले इनपुट इकट्ठा करने के लिए संसद भवन परिसर के सर्वेक्षण के लिए एक आदेश भी जारी किया गया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल वर्तमान में परमाणु और एयरोस्पेस डोमेन, हवाई अड्डे और दिल्ली मेट्रो के अलावा दिल्ली में कई केंद्रीय सरकारी मंत्रालय भवनों की सुरक्षा करता है।
संसद में सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए बैठक लोकसभा सचिवालय द्वारा 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा चूक की घटना के बाद हुई। सुरक्षा चूक के बाद आठ सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
बता दें कि हाल ही में मनोरंजन डी और सागर शर्मा नाम के दो घुसपैठिए दर्शक दीर्घा से संसद में कूद गए थे। दोनों ने लोकसभा में स्मोक केन फैंके थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।
नीलम आजाद और अमोल शिंदे नामक दो अन्य व्यक्तियों को भी संसद के पकड़ा गया, जहां उन्होंने इसी तरह के स्मोक केन खोले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।