Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ 'परीक्षा पे चर्चा', शिक्षकों व अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं प्रधानमंत्री

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा पहल ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनाई है क्योंकि इसने नागरिक सहभागिता मंच पर सबसे ज्यादा पंजीकरण प्राप्त किए हैं। इस कार्यक्रम के आठवें संस्करण में 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण हुए थे। परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य परीक्षा के मौसम को सकारात्मक बनाना है।

    Hero Image
    गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ परीक्षा पे चर्चा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' पहल ने 'एक महीने में नागरिक सहभागिता मंच पर सबसे ज्यादा लोगों के पंजीकरण' के लिए गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड में जगह बनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम के आठवें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' पहल के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे संवाद करते हैं।

    क्या है उद्देश्य

    इसका उद्देश्य 'परीक्षा के मौसम को सकारात्मकता, तैयारी और उद्देश्यपूर्ण सीखने के उत्सव' में बदलना है, जिससे परीक्षाएं तनाव के बजाय प्रोत्साहन का समय बन जाएं।

    औपचारिक रूप से गिनीज व‌र्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्रदान किए जाने वाले एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ''तनाव को सीखने के उत्सव में बदलकर 'परीक्षा पे चर्चा' को परीक्षाओं के प्रति एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण के रूप में पुनर्परिभाषित किया गया है। 2025 में इसके आठवें संस्करण को सभी मीडिया प्लेटफार्म पर कुल 21 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा।''

    शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

    प्रधान ने कहा, ''परीक्षा पे चर्चा 2025 में व्यापक भागीदारी समग्र और समावेशी शिक्षा के प्रति देश की सामूहिक प्रतिबद्धता और विकसित भारत के दृष्टिकोण का प्रतिबिंब है।'' इस अवसर पर अपने संबोधन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'परीक्षा पे चर्चा' को एक अनूठी पहल बताया जो छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाकर उनके स्वास्थ्य और तनाव-मुक्त शिक्षा को बढ़ावा देती है।

    गौरतलब है कि 'परीक्षा पे चर्चा' एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान, वह परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी देते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का पहला संस्करण फरवरी, 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

    कौन-कौन हस्ती हैं शामिल

    इसका सातवां संस्करण प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया गया, जिसमें देश-विदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसका आठवां संस्करण एक अलग प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकाम और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं।