घर के छोटे या बड़े बच्चे, किसे अधिक प्यार करते हैं माता-पिता; रिपोर्ट में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
अमेरिका के ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर की स्टडी रिपोर्ट में पता चला है कि घर के छोटे बच्चों को माता पिता ज्यादा प्यार करते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बड़े बच्चों को अक्सर अधिक स्वतंत्रता दी जाती है और जैसे-जैसे वे बड़े होते जाते हैं उन पर माता-पिता का नियंत्रण कम होने लगता है। कई अध्ययनों के बाद इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। सामान्य तौर पर माता-पिता को अक्सर यह कहते सुना जा सकता है कि उनके लिए सभी बच्चे बराबर हैं। उनके लिए सभी बच्चों के प्रति उनका प्यार एक समान है। लेकिन, एक ताजा समीक्षा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि घर के सबसे छोटे बच्चों के प्रति उनका प्यार अधिक होता है, जबकि बेटियों और सहमति रखने वाले बच्चों को लेकर वे पक्षपाती होते हैं।
दरअसल, अमेरिका के ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर अलेक्जेंडर जेन्सेन की समीक्षा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि माता-पिता बेटियों और अपनी बातों से सहमति रखने वाले बच्चों के प्रति पक्षपाती हो सकते हैं, लेकिन उनकी तुलना में छोटे भाई-बहनों के प्रति आम तौर पर उनका अधिक अनुकूल व्यवहार मिलता है। बड़े बच्चों को अक्सर अधिक स्वतंत्रता दी जाती है और जैसे-जैसे वे बड़े होते जाते हैं, उन पर माता-पिता का नियंत्रण कम होने लगता है।
अध्ययन में सामने आई ये बात
पारिवारिक संरचना का विश्लेषण करने वाले 30 अध्ययनों और 14 डाटा बेस की समीक्षा में यह बात उजागर हुई। यह समीक्षा साइकोलॉजिकल बुलेटिन पत्रिका में प्रकाशित हुई है। इस समीक्षा में विचार-विमर्श के लिए लगभग 19,500 लोगों को शामिल किया गया। समीक्षा के मुख्य लेखक अलेक्जेंडर जेन्सेन ने कहा कि दशकों से शोधकर्ताओं को यह पता है कि माता-पिता द्वारा अलग-अलग व्यवहार से बच्चों पर दीर्घकालिक परिणाम हो सकते हैं।
बच्चों को पक्षपात का करना पड़ता है सामना
जेंसन ने कहा, "यह अध्ययन हमें यह समझने में मदद करता है कि किन बच्चों को पक्षपात का सामना करना पड़ सकता है, जो सकारात्मक और नकारात्मक दोनों हो सकता है।" शोधकर्ताओं के अनुसार, माता-पिता किस बच्चे को दूसरे से ज्यादा पसंद करते हैं- यह पक्षपात कई तरीकों से व्यक्त हो सकता है, जैसे कि वे बच्चों के साथ कैसे बातचीत करते हैं, वे उन पर कितना पैसा खर्च करते हैं, या वे उन पर कितना नियंत्रण रखते हैं।
बच्चों पर क्या पड़ता है प्रभाव?
शोधकर्ताओं ने कहा कि अलग-अलग व्यवहार से बच्चों के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। खासकर कम पसंद किए जाने वाले बच्चे पर। साथ ही परिवार के रिश्तों में तनाव भी पैदा हो सकता है। बहरहाल, इस निष्कर्ष पर पहुंचने के उद्देश्य से किए गए अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं की टीम ने व्यवहार की समग्रता, बातचीत और नियंत्रण सहित कई पहलुओं पर गौर किया। उन्होंने यह भी विश्लेषण किया कि जन्म क्रम के आधार पर, लिंग के आधार पर और व्यक्तित्व लक्षण के आधार पर माता-पिता ने बच्चों से किस तरह का बर्ताव किया।
शोधकर्ताओं के अनुसार, माता और पिता दोनों ही बेटियों को ज्यादा पसंद करते थे। माता-पिता ने बेटियों को ज्यादा पसंद करने की बात कही। इसके अलावा जो बच्चे अधिक जिम्मेदार और सहमति रखने वाले थे, उन्हें भी अभिभावकों ने तरजीह दी। इससे पता चलता है कि माता-पिता को इन बच्चों को संभालना आसान लग सकता है। लेकिन, औसतन जन्म क्रम की बात करें तो उनकी तुलना में उनके छोटे भाई-बहनों को थोड़ा अधिक अनुराग मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।