PAN 2.0 को कैबिनेट की मंजूरी: क्या बेकार हो जाएगा आपका मौजूदा पैन कार्ड? पढ़िए सभी सवालों के जवाब
PAN 2.0 project केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रम डिजिटल इंडिया के अनुरूप नागरिकों को जल्द ही क्यूआर कोड सुविधा वाला नया पैन कार्ड मिलेगा। इस परियोजना पर 1435 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैन कार्ड हमारी जिंदगी का एक हिस्सा है। मध्यम वर्ग छोटे कारोबारी सभी के लिए यह महत्वपूर्ण है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PAN 2.0 project आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आयकर विभाग की पैन 2.0 परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रम डिजिटल इंडिया के अनुरूप, नागरिकों को जल्द ही क्यूआर कोड सुविधा वाला नया पैन कार्ड मिलेगा।
1435 करोड़ रुपये खर्च होंगे, क्यूआर कोड लगेगा
इस परियोजना पर 1,435 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैन कार्ड हमारी जिंदगी का एक हिस्सा है। मध्यम वर्ग, छोटे कारोबारी सभी के लिए यह महत्वपूर्ण है। पैन 2.0 परियोजना के तहत मौजूदा प्रणाली को पूरी तरह से अपग्रेड कर क्यूआर कोड सुविधा दी जाएगी। यह पूरी तरह पेपरलेस और ऑनलाइन रहेगा।
व्यापार जगत की थी मांग
व्यापार जगत की तरफ से बहुत ज्यादा मांग हो रही थी कि क्या तीन चार अलग-अलग 'सामान्य व्यवसाय पहचानकर्ता' की जगह कोई एक आइडेंटीफायर हो सकता है? इसे देखते हुए पैन, टैन आदि को एकीकृत किया जाएगा। पैन डाटा वाल्ट सिस्टम को भी अनिवार्य किया जाएगा।
पैन की सुरक्षा होगी कड़ी
उन्होंने कहा कि लोग कई जगह पैन का विवरण देते हैं। डाटा वाल्ट सिस्टम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन लोगों ने हमारा पैन विवरण लिया है, वे उसे सुरक्षित रखेंगे। एक यूनिफाइड पोर्टल रहेगा। शिकायतों के समाधान पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। लोगों को किसी तरह की समस्या होने पर उसका जल्द समाधान किया जाएगा।
हर सवाल का जानिए जवाब
- क्या नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है? क्या आपका मौजूदा पैन कार्ड अमान्य हो जाएगा?
-केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पैन नंबर बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है। वो अमान्य नहीं होगा।
- क्या आपको नया पैन कार्ड मिलेगा?
-हां, नया पैन कार्ड मिलेगा।
- नए पैन कार्ड में आपको क्या नई सुविधाएं मिलेंगी?
-वैष्णव के अनुसार, नए कार्ड में क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं होंगी।
- क्या आपको पैन अपग्रेडेशन के लिए भुगतान करने की आवश्यकता है?
-अश्विनी ने कहा कि पैन का अपग्रेडेशन निःशुल्क होगा और यह आपको डिलीवर किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।