Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में 4 मंजिला बिल्डिंग धराशायी, 6 लोगों की मौत और 8 घायल; बिल्डर गिरफ्तार

    महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में एक अवैध इमारत का हिस्सा गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। वसई विरार नगर निगम की शिकायत पर पुलिस ने निर्माता को गिरफ्तार किया है। जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है।

    By Digital Desk Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Wed, 27 Aug 2025 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने इमारत के निर्माता को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में अवैध रूप से बनी चार मंजिला इमारत का एक हिस्सा बगल की एक खाली इमारत पर गिर गया, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसई विरार नगर निगम (वीवीएमसी) द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने इमारत के निर्माता को गिरफ्तार कर लिया है। जिला कलेक्टर इंदु रानी जाखड़ ने घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने बताया कि मलबे में अभी भी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है।

    गिरने के वक्त खाली थी इमारत

    पालघर के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि सौभाग्य से जिस चॉल या मकान में इमारत गिरी, वह खाली था। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर इमारत के आसपास की सभी चॉल को खाली करा लिया गया है। सभी को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

    वीवीएमसी के सहायक आयुक्त गिलसन गोंसाल्वेस ने कहा कि अभी तक मलबा हटाने का काम जारी है। शुरुआती कई घंटों तक मलबा नगर निगम की टीमों और एनडीआरएफ की दो इकाइयों द्वारा हाथ से साफ किया गया। अब यह काम मशीनों की मदद से युद्धस्तर पर चल रहा है। इस हादसे में कई परिवार बेघर हो गए हैं।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- लुधियाना में दर्दनाक हादसा, छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत