Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में लश्कर का पाकिस्तानी आतंकी ढेर

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 09:04 PM (IST)

    एसपी सोपोर हरमीत सिंह ने बताया कि हमें सोमवार रात पता चला कि दो से तीन आतंकी तारजू इलाके में अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आने वाले हैं।

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर । सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर अबू उमर खतीब को मुठभेड़ में मार गिराया। वह पाकिस्तान का रहने वाला था। उधर, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ का एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) आतंकियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच, सुरक्षाबलों ने बांडीपोर के जंगलों में आतंकियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया। वर्ष 2017 में वादी में मुठभेड़ में मारा गया उमर खतीब पहला आतंकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी सोपोर हरमीत सिंह ने बताया कि हमें सोमवार रात पता चला कि दो से तीन आतंकी तारजू इलाके में अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आने वाले हैं। इस आधार पर सेना की आरआर और पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी के जवानों ने टुकडि़यां बनाकर नाके लगाए। सुबह पौने सात बजे हरितार-तारजू सड़क पर नाका पार्टी ने अखूनपोरा की तरफ से दो संदिग्ध युवकों को आते देखा। जवानों ने जैसे ही उन्हें रुकने को कहा, दोनों ने निकटवर्ती सेबों के बाग की तरफ भागने का प्रयास करते हुए ग्रेनेड फेंका और उसके बाद स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया, जबकि दूसरा बच निकला। मारे गए आतंकी अबू उमर खतीब के पास से एक एसाल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 60 से ज्यादा कारतूस, एक ग्रेनेड, एक पाउच, एक रेडियो सेट और कुछ दस्तावेज भी मिले हैं। फिलहाल, उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है।

    एएसआइ पर हमला

    दोपहर करीब एक बजे आतंकियों ने जिला पुलवामा में मुरन चौक में सीआरपीएफ की 182वीं वाहिनी की चार्ली कंपनी के गश्तीदल पर हमला कर दिया। आतंकियों ने गश्तीदल में सबसे पीछे चल रहे एएसआइ बीएन ठाकुर पर नजदीक से फायर किया। अन्य जवान जब तक जवाबी फायर करते, आतंकी भाग निकले। सूत्रों ने बताया कि आतंकियों ने एएसआइ पर पीछे से धावा बोल, उसका हथियार छीनने का प्रयास किया था, लेकिन नाकाम रहने पर उन्होंने उसे गोली मार दी। एसएसपी पुलवामा रईस अहमद बट ने बताया कि घायल एएसआइ को सेना के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक है। फिलहाल, हमले में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

    तलाशी अभियान

    बांडीपोर के सिरेंदर व कोटसतरी जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। जवानों ने जंगल में एक जगह आतंकियों के ठिकाने की आशंका के चलते एहतियातन फायर भी किया, लेकिन दूसरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। फिलहाल, जवानों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।