Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'मेरी आंखों में आंखें डालकर...', पाकिस्तान की संसद में 'रोमांटिक' हुआ माहौल; महिला सांसद ने स्पीकर से कर दी ये डिमांड

    Updated: Tue, 02 Jul 2024 03:04 PM (IST)

    Pakistan National Assembly News पाकिस्तान की संसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पाकिस्तान की महिला सांसद और सदन के स्पीकर का है। सदन के भीतर महिला सांसद और स्पीकर के बीच हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजकर कह रहे हैं कि पाकिस्तान की संसद का माहौल रोमांटिक हो गया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान की संसद का वीडियो वायरल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की संसद में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है। सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच कई मुद्दों को लेकर रार छिड़ी हुई है। वहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की संसद में अलग ही माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान की संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो पाक की महिला सांसद और स्पीकर के बीच हो रही बातचीत का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वीडियो में महिला सांसद स्पीकर से उनकी आंखों में आंखें डालकर बात करने की मांग कर रही हैं। सांसद की मांग का स्पीकर जवाब भी देते हैं। स्पीकर का जवाब सुनकर पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठता है।

    वीडियो में क्या है?

    महिला सांसद कहती हैं- 'स्पीकर सर, आपकी तवज्जो चाहती हूं।' स्पीकर ने कहा- जी, प्लीज। फिर वो आगे कहती हैं, 'मेरे लीडर ने मुझे आंखों में आंखें डालकर बात करना सिखाई है। सर, अगर मुझसे आई कॉन्टैक्ट नहीं होगा तो मैं बात नहीं कर सकती हूं। इसके बाद महिला सांसद ने कहा कि सर ऐनक पहन लीजिए।'

    ...जब सांसदों की छूटी हंसी

    स्पीकर महिला सांसद की मांग का जवाब देते हुए कहते हैं, 'मैं सुन लूंगा, देखूंगा नहीं। आई कॉन्टैक्ट खवातीन (महिला) के साथ अच्छा नहीं लगता। मैं किसी भी खातून की आंख में आंख डालकर नहीं देखता।’ स्पीकर का जवाब सुनकर सभी सांसद हंसने लगे। महिला सांसद भी जोरों से हंसती हैं।