Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NSA डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किए बड़े खुलासे, तिलमिलाया पाकिस्तान; बोला- संघर्ष का महिमामंडन ठीक नहीं

    चेन्नई में एक कार्यक्रम में एनएसए अजीत डोभाल ने शुक्रवार को कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने दावा किया कि भारतीय एनएसए की टिप्पणियां तोड़-मरोड़ कर और गलत बयानी से भरी हैं। वे जनता को गुमराह कर रहे हैं।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:06 AM (IST)
    Hero Image
    एनएसए डोभाल के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान (फोटो- एक्स)

     पीटीआई, इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर पर एनएसए अजीत डोभाल के बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान ने कहा कि दोनों देशों के बीच स्थायी शांति का रास्ता बातचीत और आपसी सम्मान में निहित है।

    पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए

    चेन्नई में एक कार्यक्रम में एनएसए अजीत डोभाल ने शुक्रवार को कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया और विदेशी मीडिया को चुनौती दी कि वह किसी भी भारतीय संरचना को हुए नुकसान की एक भी तस्वीर दिखाए, यहां तक कि कांच का टुकड़ा भी तोड़ा गया हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोभाल के बयान से बौखलाया पाकिस्तान

    पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने दावा किया कि भारतीय एनएसए की टिप्पणियां तोड़-मरोड़ कर और गलत बयानी से भरी हैं। वे न केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं, बल्कि जानबूझकर गलत बयान दे रहे हैं, जो जिम्मेदार शासन के मानदंडों का उल्लंघन है।

    संघर्ष का महिमामंडन ठीक नहीं- पाकिस्तान

    उन्होंने कहा कि संघर्ष का महिमामंडन किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है। स्थायी शांति का मार्ग संवाद, आपसी सम्मान और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन में निहित है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आगामी एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेगा, लेकिन भारतीय पक्ष के साथ हमारी कोई बैठक की योजना नहीं है।

    ऐसा एक फोटो दिखाएं, जिसमें भारत का नुकसान नजर आए : डोभाल

    राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की रिपोर्टिंग के लिए विदेशी मीडिया की कड़ी आलोचना की और उन्हें पाकिस्तानी हमलों से भारतीय बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का सुबूत पेश करने की चुनौती दी।

    डोभाल ने दी चुनौती

    उन्होंने कहा-विदेशी प्रेस ने कहा कि पाकिस्तान ने ऐसा किया, वैसा किया। आप मुझे एक भी फोटो, एक भी तस्वीर दिखाइए, जिसमें किसी भारतीय बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा हो। यहां तक कि किसी शीशे को भी तोड़ा गया हो।

    तस्वीरों में 10 मई से पहले और बाद में सिर्फ पाकिस्तान के 13 एयरबेस ही दिखाई दिए, चाहे वह सरगोधा हो, रहीम यार खान हो या चकलाला हो। मैं आपको केवल वही बता रहा हूं, जो विदेशी मीडिया ने तस्वीरों के आधार पर प्रस्तुत किया। हम ऐसा करने (पाकिस्तानी हवाई अड्डों को नुकसान पहुंचाने) में सक्षम हैं।

    हम पाकिस्तान में कोई निशाना नहीं चूके- डोभाल

    आइआइटी मद्रास के 62वें दीक्षा समारोह को संबोधित करते हुए एनएसए ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की सटीक मारक क्षमता का प्रदर्शन हुआ। हमने पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

    ऑपरेशन की सटीकता इतनी अधिक थी कि हमें पता था कि कौन कहां है। पूरा ऑपरेशन सात मई को 1.05 बजे शुरू हुआ और मुश्किल से 23 मिनट तक चला। हम पाकिस्तान में कोई निशाना नहीं चूके।

    यह भी पढ़ें- 'भारत को नुकसान होता तो वो एक फोटो तो दिखाते...' ऑपरेशन सिंदूर पर पाक के दावों की अजीत डोभाल ने खोली पोल