Pakistan: 'अलगाववादियों के साथ खड़ा है पाकिस्तान' - J&K के पूर्व डीजीपी ने यासीन मलिक की पत्नी को लेकर कहा
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के कमांडर और टेरर फंडिंग मामले में जेल में कैद यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि यासीन मलिक का पत्नी को पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार में शामिल करना भारत के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि वे अलगाववादियों के साथ खड़े हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के कमांडर और टेरर फंडिंग मामले में जेल में कैद यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ का विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है।
क्या कुछ बोले शेष पॉल वैद?
पाकिस्तान का मुशाल हुसैन मलिक को अंतरिम सरकार में शामिल करना भारत के लिए स्पष्ट संदेश है कि वह अलगाववादियों के साथ खड़े हैं। यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद (Shesh Paul Vaid) ने की।
Yasin Malik's wife Mushaal Hussein mullick inducted in Pakistan care taker Govt selected by all powerful Establishment is a clear message to India that they stand with separatists and there's no change of heart and policy as far Kashmir is concerned not withstanding economic…
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) August 18, 2023
पूर्व डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक ट्वीट में लिखा,
यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक को पाकिस्तान सरकार में सभी शक्तिशाली प्रतिष्ठानों द्वारा चयनित कार्यवाहक सरकार में शामिल किया गया है, जो भारत के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि वे अलगाववादियों के साथ खड़े हैं।
क्या JKLF की सदस्य है मुशाल?
वहीं, जेकेएलएफ ने कहा कि यासीन मलिक का पत्नी मुशाल हुसैन मलिक हमारे लिए सम्मानीय हैं, लेकिन वह हमारे संगठन की सदस्या नहीं है। जेकेएलएफ ने कहा,
मुशाल हुसैन मलिक का जेकेएलएफ या यासीन मलिक की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए वह किसी भी मंच पर राजनीतिक रूप से यासीन मलिक का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।