पाकिस्तान ने बोए पीएम मोदी और ट्रंप के बीच दुश्मनी के बीज, 'नोबेल' का थमाया झुनझुना
एक नई रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए नोबेल पुरस्कार का दांव खेला। पाकिस्तान ने युद्धविराम का श्रेय ट्रंप को देकर उनकी गुड लिस्ट में शामिल होने की कोशिश की। ट्रंप को लगा कि पीएम मोदी नोबेल दिलाने में सहयोग करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद ट्रंप ने भारत पर टैरिफ थोपना शुरू कर दिया।

जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। अमेरिका की तरफ से भारत पर थोपे गए 50 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ और रूस से तेल आयात के खिलाफ 25 प्रतिशत दंडात्मक टैरिफ लगाने की गूंज अब तक कायम है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच दुश्मनी के बीज बोने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है। पाकिस्तान ने दोनों के बीच दरार पैदा करने के लिए नोबेल पुरस्कार का दांव खेला।
लंदन डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, आपरेशन सिंदूर में मिली हार से बौखलाए पाकिस्तान ने सीज फायर के लिए ट्रंप को श्रेय देकर उनकी गुड लिस्ट में शामिल होने का दांव खेला। इसके जरिये पाकिस्तान की मंशा थी कि वह अमेरिका से अपने रिश्ते भी बेहतर कर सकता है। पाकिस्तान ने ट्रंप की इस कमजोर नस पर काम किया कि वह नोबेल शांति पुरस्कार के लिए काफी आक्रामक तरीके से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।
पाकिस्तान के जाल में फंसे ट्रंप
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम में नोबेल जीतने की संभावना को देखते हुए ट्रंप पाकिस्तान के जाल में फंस गए। ट्रंप को लगा कि भारत में उनके सच्चे दोस्त पीएम मोदी नोबेल दिलाने में सहयोग करेंगे। लेकिन हुआ उलटा।
लंदन डेली ने अन्य मीडिया रिपोर्टों का भी हवाला दिया है, जिनके मुताबिक पीएम मोदी ने ट्रंप को साफ-साफ मना कर दिया था कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम में अमेरिका का कोई हाथ नहीं है। भारत ने साफ कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सटीक हमलों में आतंकी शिविरों को नष्ट करने और पाकिस्तानी इलाके के काफी अंदर स्थित रणनीतिक वायु सेना ठिकानों को व्यापक नुकसान पहुंचाने के बाद पाकिस्तान ने खुद युद्धविराम के लिए निवेदन किया था।
नई दिल्ली ने पाकिस्तान के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये उस उद्देश्य की पूर्ति कर ली गई थी, जिसके लिए ये मिशन शुरू किया गया था। इसके बाद ट्रंप को काफी झटका लगा और फिर शुरू हुआ टैरिफ थोपने का दौर।
अहंकार में आकर ट्रंप ने थोपा भारत पर टैरिफ
लंदन डेली की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत पर लगाए गए टैरिफ के पीछे आर्थिक कारणों से ज्यादा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पावर शो जिम्मेदार है। अपने अहंकार में ट्रंप ने भारत पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ थोप दिया। रिपोर्ट के मुताबिक विडंबना ही कही जाएगी कि भारत पर रूस से तेल आयात को लेकर दंडात्मक टैरिफ लगाया गया है, जबकि 22 अरब डालर का तेल रूस से आयात करनेवाले यूरोपीय संघ के देशों पर ट्रंप चुप हैं। इस तेल में से 18 बिलियन डालर का तेल ये देश यूक्रेन को मदद के तौर पर दे चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।