Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: पाकिस्तान के आतंकी अड्डे तबाह... चेहरा बचाने के लिए प्रोपेगंडा फैलाने में जुटा पाक, भारत ने खोली झूठ की कलई

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने प्रोपेगंडा युद्ध तेज कर दिया है। भारतीय सेना ने तीसरी बार पाक के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जिससे पाक सेना बेनकाब हुई। पाकिस्तानी सरकार और सोशल मीडिया झूठी खबरें जैसे राफेल विमान गिराने और श्रीनगर हवाई अड्डे पर हमले के दावे फैला रहे हैं। भारत सरकार और निजी फैक्ट चेकर्स इनका पर्दाफाश कर रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Thu, 08 May 2025 08:18 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान अफवाह फैला रहा है और भारत उसके हर झूठ का पर्दाफाश कर रहा है। (जागरण)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का प्रोपेगंडा वार मशीन 'फुल ऑन' है। भारतीय सेना ने जिस तरह से दस वर्षों में तीसरी बार पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को निशाना बनाया है, उसने पाकिस्तान सेना की भी कलई खोल दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना और वहां की सरकार की तरफ से पोषित इंटरनेट मीडिया योद्धा झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए तमाम तरह की झूठी खबरों, प्रपंची वीडियो और दूसरे तंत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    भारत में किया जा रहा अफवाहों का फैक्ट चेक

    वैसे इसका करारा जवाब भी भारत की तरफ से दिया जा रहा है। भारत सरकार की फैक्ट चेक करने वाली एजेंसियां भी सीमा पार के इंटरनेट मीडिया हैंडल से चलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश कर रही हैं। कुछ देशभक्त निजी एजेंसियां और व्यक्तिगत इंटरनेट मीडिया हैंडल भी युद्ध स्तर पर पाकिस्तानी प्रोपेगंडा की हवा निकालने में जुटे हैं।

    भारत सरकार के सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान के सिर्फ निजी इंटरनेट मीडिया हैंडल ही नहीं, बल्कि शाहबाज शरीफ सरकार के कई कैबिनेट मंत्री भी प्रोपेगंडा वार में जुटे हुए हैं। यह प्रोपेगंडा वार पूरी तरह से अफवाहों व गलत सूचनाओं पर आधारित है। लेकिन इसे फैलाने वालों के बीच जबरदस्त सामंजस्य है।

    अफवाह फैला कर क्या हासिल करना चाहता है पाकिस्तान?

    उनका मकसद साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद की स्थिति को लेकर इतनी सारी गलत सूचनाएं डाल दी जाएं कि सही व गलत का विभेद खत्म हो जाए। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने भारत के युद्धक विमान राफेल के गिरने की सूचना एक्स पर साझा की। लेकिन इसमें जिस विमान का फोटो लगाया वह 2021 में मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने का था।

    इंटरनेट मीडिया पर फैक्ट चेक करने वाले एक भारतीय ने इसकी पोल खोल दी। भारत की तरफ से सही सूचना देने के बावजूद पाकिस्तानी टीवी चैनलों में देर रात तक उक्त वीडियो को चलाया गया और बताया गया कि कैसे भारत के तीन राफेल विमान मार गिराए गए हैं। इसी तरह से भारत के किसी पहाड़ी गांव में किसी भवन के ऊपर लगाए गए सफेद धार्मिक झंडे को पाकिस्तान में यह कह कर प्रचारित किया गया कि पाकिस्तानी गोलीबारी से डर कर भारतीय सेना ने सफेद झंडा दिखाया है। इस दुष्प्रचार को पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भी हवा दी।

    उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल पर इसे पोस्ट किया। इसी तरह से पाकिस्तानी गिरोहों ने यह फैलाया कि उनकी वायुसेना ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हमला कर दिया है। वहां अफरा-तफरी मच गई है। इसमें जिस वीडियो का इस्तेमाल किया गया वह खैबर पख्तुनख्वा में हुई एक घटना का है। इसी तरह से बाड़मेर में दिसंबर, 2024 में मिग-29 के दुर्घटनाग्रस्त होने के वीडियो को पाकिस्तान की कार्रवाई में एक भारतीय युद्धक विमान के गिरने का बताया गया है। यह झूठ भी भारतीय फैक्ट चेकर्स ने पकड़ लिया। लेकिन यह वीडियो भी देर रात तक पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर चलता रहा।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान बेनकाब, आतंकियों के जनाजे में सेना और गुरुद्वारे पर हमले की तस्वीरें; विदेश सचिव ने झूठ से उठाया पर्दा