'हमारा काम दुश्मन को मारना, लाशें गिनना नहीं', भारत ने पाकिस्तान को दिया अल्टीमेटम- 'हर कोने में घुसकर मारेंगे'
भारत ने कहा कि हमने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को संदेश दिया है कि पाकिस्तान में कोई भी जगह उनके लिए सुरक्षित नहीं है। 10 मई को सीजफायर पर सहमत होने के बावजूद उन्होंने ड्रोन और मिसाइलें भेजीं। उन्हें यह जान लेना चाहिए कि उल्लंघन के गंभीर परिणाम होंगे। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की एयरस्ट्राइक के बाद पड़ोसी मुल्क बिलबिला गया था। पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमले की कई कोशिशें कीं, लेकिन भारत ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान भी पहुंचाया गया।
भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उसकी आतंकी गतिविधियों को अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत के सुरक्षा बल पाकिस्तान की हर नापाक हिमाकत को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। भारत ने पाकिस्तान को अल्टीमेटम देते हुए कह दिया है कि वह आतंकियों को हर कोने में घुसकर मारेगा।
आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि भारत ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि आतंकियों और समर्थकों के लिए पाकिस्तान में भी कोई सुरक्षित जगह नहीं है। किसी जगह पर ट्रेनिंग और लॉन्चिंग के बाद वह चले जाते हैं और 4 मंजिला इमारत में रहने लगते हैं। ऐसा करके वह सोचते हैं कि वह सुरक्षित हैं।
सरकार ने कहा कि लेकिन उन्हें वहां भी खोज कर मारा जाएगा। 10 मई को सीजफायर के बाद उन्होंने ड्रोन और मिसाइलें भेजीं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि इसके परिणाम गंभीर होंगे। ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। पाकिस्तान के बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। वो रात में हमला करते हैं। लेकिन उन्हें दोगुना जवाब मिलेगा। हमने सांप के सिर पर वार किया है।
अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान
- सरकार ने कहा कि हमने कई देशों के राजनयिकों और प्रतिनिधियों से बातचीत की, लेकिन पाकिस्तान के साथ कोई नहीं है। पाकिस्तान को काफी दुख हुआ है कि उसके साथ कोई खड़ा नहीं है। पाकिस्तान को लगता था कि इस्लामी जगत उसके साथ है।
- भारत ने कहा कि सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी। डीजीएमओ स्तर की वार्ता को आगे बढ़ाना होगा। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। पाकिस्तान चीन के हथियार इस्तेमाल कर रहा है। वहीं उसका सबसे बड़ा डिफेंस सप्लायर है। मिट्टी में मिला देंगे का मकसद पूरा हो गया है। वहीं आज एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारा काम दुश्मन को मारना है, उनकी लाशें गिनना नहीं है।
यह भी पढ़ें: 'अगला कदम PoK वापस लेना', भारत ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश- 'गोली चली, तो यहां से गोला चलेगा'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।