Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan News: बेनकाब हुआ पाकिस्तान, पहली बार आतंकी को अपना नागरिक माना

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 05:23 AM (IST)

    आतंकी गाइड तबारक के शव को पाक अधिकारियों को सौंपा गया। 22 अगस्त को गोलीबारी में घायल होने के बाद अस्पताल में आतंकी की मौत हो गई थी। ऐसा पहली बार हुआ है कि पाक ने आतंकी को अपना नागरिक माना है।

    Hero Image
    पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हुआ। (फाइल फोटो)

    पुंछ, जेएनएन। आतंकवाद पर पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हुआ है। भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के बाद मारे जाने वालों को अमूमन पाकिस्तान अपना नागरिक मानने से इन्कार कर देता है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आतंकी के शव को उसने स्वीकार किया है। सोमवार को पुंछ जिले में ट्रेड सेंटर चक्का दा बाग में आतंकी गाइड तबारक हुसैन के शव को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंपा गया। बता दें कि तबारक 22 अगस्त को राजौरी के नौशहरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ के दौरान भारतीय सेना की गोलीबारी में घायल होने के बाद पकड़े गए तबारक हुसैन की सैन्य अस्पताल राजौरी में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2016 में भी भारतीय क्षेत्र में घुसा था आतंकी

    तबारक 2016 में भी भारतीय क्षेत्र में घुसा था, लेकिन पकड़ा गया। दो साल की सजा काटने के बाद उसे पाकिस्तान भेजा गया था। सेना की तरफ से कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पुलिस ने प्रशासन राजौरी के सहयोग से रविवार देर रात पुंछ पहुंचाया। हालांकि इसकी सूचना पहले से पाकिस्तान सेना को दे दी गई थी। पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

    आतंकी के शव को पाक अधिकारियों को सौंपा

    सोमवार सुबह 11:15 बजे नियंत्रण रेखा पर स्थित चक्का दा बाग के मुख्य गेट दोनों सेनाओं की सहमति से खोले गए। प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में आतंकी के शव को चक्का दा बाग के रास्ते पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया।गौरतलब है कि राजोरी के नौशेरा इलाके से एलओसी पर जख्मी हालत में पकड़े गए आतंकी तबारक की तीन सितंबर को सैन्य अस्पताल में मौत हो गई थी। अस्पताल में तबारक ने माना था कि पाकिस्तानी सेना ने उसके समेत आतंकियों के दस्ते को भारतीय सेना पर हमले के लिए भेजा था।