Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने सीमा पर तैनात की तोपें, अफगान सीमा से जवान भी बुलाए

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 03:53 AM (IST)

    भारत-पाक सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तानी सेना सीमा पर जगह-जगह तोपें लगाने में जुटी है। साथ ही जवानों की संख्या भी बढ़ा दी है।

    Hero Image

    राजौरी, (जागरण संवाददाता)। पिछले 10 दिनों से भारतीय सीमा शांत है। इस खामोशी की आड़ में पाकिस्तानी सेना सीमा पर जगह-जगह तोपें लगाने में जुटी है। साथ ही जवानों की संख्या भी बढ़ा दी है।

    सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने अफगान सीमा से अपने जवानों को बुलाकर भारत से सटी सीमा पर तैनात करना शुरू कर दिया है। सीमा पार पिछले एक सप्ताह से हलचल तेज हो गई है। दिन-रात पाकिस्तानी सेना के बड़े वाहन सीमा की तरफ आ-जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू बार्डर के गांवों में लौटी जिंदगी, वापस आए 15,000 से अधिक लोग

    पाकिस्तानी सेना के पूर्व जवानों व भरोसे वाले अधिकारियों को बुलाकर उन्हें सीमा पर भेजा जा रहा है। चार से पांच अतिरिक्त बटालियनों को तैनात कर दिया गया है। सभी मुजाहिद बटालियनें हैं। मुजाहिद बटालियनों के जवानों को बेहतर माना जाता है। इसलिए पाकिस्तानी सेना सीमा पार मुजाहिद बटालियन को ही तैनात करने में प्राथमिकता दे रही है। सोची समझी साजिश के तहत पाकिस्तान अपनी पोजिशन को मजबूत करने में जुटा है।

    पाकिस्तानी सेना पूर्व सैनिकों के साथ पूर्व अधिकारियों की भी मदद ले रही है। पाकिस्तान की इस हरकत को भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से जोड़ कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि वे बदला लेने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

    भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, एसएसबी का कैंप उड़ाने की तैयारी में लश्कर!