Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर, नौशहरा सेक्टर में की भारी गोलाबारी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2016 01:11 PM (IST)

    शनिवार सुबह से ही पाक सेना सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ साथ रिहायशी क्षेत्रों के भी निशाना बनाकर गोलाबारी की रही है।

    राजौरी (जागरण संवाददाता)। एक दिन तक सीमा पर शांति कायम रखने के बाद पाक सेना ने फिर से नौशहरा सेक्टर के झंगड़ व कलाल क्षेत्र में शनिवार सुबह से ही पाक सेना सैन्य चौकियों को निशाना बनाने के साथ साथ रिहायशी क्षेत्रों के भी निशाना बनाकर गोलाबारी की रही है। जिससे सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। पाक सेना सुबह से ही लगातार भारतीय क्षेत्र में मोर्टार दाग रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों में दहशत का माहौल

    पाक सेना की गोलाबारी से सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जैसे ही पाक सेना ने गोलाबारी शुरू की उसी समय जो लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे वह भाग कर अपने घरों के अंदर चले गए।

    लगातार जारी है गोलाबारी

    पाक सेना द्वारा शनिवार सुबह शुरू की गई गोलाबारी लगातार जारी है। पाक सेना जमकर भारतीय क्षेत्र में 120 एमएम के मोर्टार दाग रही है। भारतीय सेना भी पाक सेना को मुंह तोड़ जवाब दे रही है, लेकिन इसके बावजूद भी पाक सेना लगातार भारतीय क्षेत्र में गोलाबारी को जारी रखे हुए है।

    जम्मू कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात, बंद का कोई असर नहीं

    अन्य राष्ट्रीय खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें