Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान सेना ने पुंछ में की भारी गोलाबारी, रिहायशी क्षेत्रों को बनाया निशाना, भारतीय जवान शहीद

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 02 Sep 2019 12:53 PM (IST)

    रविवार को पाक सेना ने पुंछ के शाहपुर सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

    पाकिस्‍तान सेना ने पुंछ में की भारी गोलाबारी, रिहायशी क्षेत्रों को बनाया निशाना, भारतीय जवान शहीद

     जागरण संवाददाता, पुंछ। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार गोलाबारी कर रही है। रविवार को पाक सेना ने पुंछ के शाहपुर सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान ग्रेनेडियर हेमराज जाट शहीद हो गया। भारतीय सेना ने भी करारा जवाब दिया है। इससे सीमा पार काफी नुकसान की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहपुर सेक्टर में भारी गोलीबारी

    जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पाक सेना पुंछ के शाहपुर सेक्टर में अग्रिम चौकियों के साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी शुरू की। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाक की ओर से गोलाबारी जारी रही। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान ग्रेनेडियर हेमराज जाट घायल हो गया। उसे तुरंत अन्य जवानों ने अस्पताल पहुंचाया जहां वह शहीद हो गया। जम्मू के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि शहीद जवान ग्रेनेडियर हेमराज जाट राजस्थान के गांव बादून तहसील रूपनगढ़ जिला अलवर का रहने वाला था।

     
    आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश

    सेना के अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। कश्मीर से लेकर जम्मू संभाग में नियंत्रण रेखा पर पाक सेना आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए आए दिन प्रयास कर रहा है। जवान पूरी तरह चौकस हैं। सीमा पार भी पाक सेना की हलचल तेज हो गई है। गौरतलब है कि शनिवार को सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने पुंछ और राजौरी की अग्रिम चौकियों का दौरा कर हालात का जायजा लिया था। उन्होंने फील्ड कमांडरों को सीमा पार से किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने के निर्देश दिए थे।