Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान का कबूलनामा - पुलवामा अटैक युद्ध कौशल जैसा; पाकिस्तानी सेना और आतंकी गठजोड़ के मिले सबूत

    Pakistani officer admits to countrys role in Pulwama terror attack पाकिस्‍तान ने अपनी नापाक हरकत का सबूत खुद ही दे दिया है। साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्‍तानी सेना की आतंकी संगठनों से साठगांठ फिर बेनकाब हुई है। पाकिस्तानी वायुसेना के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने पुलवामा आतंकी हमले को पाकिस्तान का ‘युद्ध कौशल’ बताया है।

    By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Sun, 11 May 2025 09:58 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान ने स्वीकार किया पुलवामा हमला उसने कराया।

     जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। आतंक के मुद्दे पर यूं तो पाकिस्तान बेनकाब है। पहलगाम घटना में भी उसका हाथ है, लेकिन वह मानने से इनकार करता है। पर इस बीच पाकिस्तानी वायुसेना के जनसंपर्क विभाग के डीजी एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 2019 कके पुलवामा हमले को पाकिस्तान का 'युद्ध कौशल' बता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान बलिदान हुए थे, लेकिन पाकिस्तान अभी तक इसमें अपना हाथ होने से इनकार करता रहा है। इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक किया था।

    स्पष्ट है कि उसका यह वीडियो भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखा जा सकता है। पाकिस्तानी मीडिया में आया एयर वायस मार्शल औरंगजेब अहमद का वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है।

    पुलवामा को बताया- मिसाल

    दरअसल, पाकिस्तानी सेना की ओर से शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी, जिसमें एयर वायस मार्शल औरंगजेब अहमद भी बोल रहे थे। प्रेस वार्ता में औरंगजेब अहमद ने कहा था कि अगर पाकिस्तान की जमीन, आसमान या पानी पर खतरा होगा तो कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

    हमने अपनी यह युद्धकौशल की बुद्धिमता पुलवामा में दिखाने की कोशिश थी और अब हम आसमान में भी अपनी रणनीतिक क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं।

    पुलवामा आतंकी हमले के पीछे एयर वायस मार्शल औरंगजेब अहमद की स्वीकारोक्ति पाकिस्तानी सेना के आतंकियों के साथ गठजोड़ का सबूत है। पाकिस्तान के भीतर आतंकी कैंपों पर भारतीय हमलों में मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति की तस्वीरें भी वायरल हैं।