Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    India-Pak Tension: राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी रेंजर को किया गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 04 May 2025 12:41 AM (IST)

    राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। भारत-पाक के बीच बढ़ी टेंशन के दौरान आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में पाकिस्तान बॉर्डर पर पाक रेंजर को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर को बल के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अब पाक रेंजर से पूछताछ भी की जाएगी।

    Hero Image
    राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने पाक रेंजर पकड़ा (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा शिकंजा कसा है। इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया पाक रेंजर

    राजस्थान के श्रीगंगानगर में पाकिस्तान बॉर्डर पर पाक रेंजर को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर को बल के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में ले लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुए हैं। गृहमंत्रालय को पाक रेंजर के पकड़े जाने की जानकारी दी गई है।

    यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने के कुछ दिनों के बाद हुआ है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

    कुछ दिन भारतीय जवान को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था

    बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में इस अंतरराष्ट्रीय सीमा पर से पकड़ा था और भारतीय बल द्वारा दर्ज कराए गए कड़े विरोध के बावजूद उन्होंने उसे सौंपने से इनकार कर दिया।