Pak Drone: 2022 में अमृतसर में मार गिराया गया पाक ड्रोन चीन से आया था: बीएसएफ
अमृतसर सेक्टर में 25 दिसंबर 2022 को एक ड्रोन के उड़ने की सूचना मिली थी। जिस पर बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए उस ड्रोन को मार गिराया था। बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये ड्रोन पहले भी कई जगहों पर देखा जा चुका है।
नई दिल्ली। पिछले साल दिसंबर में पंजाब के अमृतसर में सुरक्षा बलों द्वारा मार गिराए गए एक ड्रोन के फोरेंसिक विश्लेषण से पता चला है कि भारत-पाक सीमा पर ड्रग्स की तस्करी करने से पहले इसे चीन के कुछ हिस्सों और फिर पाकिस्तान में भी उड़ाया गया था। अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी बुधवार को दी।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह रिपोर्ट उस जांच का हिस्सा थी, जिसे पिछले साल 25 दिसंबर को अमृतसर सीमा पर एक ड्रोन मार गिराए जाने के बाद आदेश दिया गया था। ड्रोन ने पाकिस्तान की तरफ से भारत में प्रवेश किया और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त ड्यूटी पर सतर्क बीएसएफ जवानों ने उसे मार गिराया था।
Forensic analysis of drone shot down on December 25 last year in Amritsar shows that it earlier flew in Feng Xian dist in China on June 11, 2022 as well as various other locations for 28 times within Khanewal area in Pakistan between September 24, 2022 & December 25,2022: BSF
— ANI (@ANI) March 1, 2023
रिपोर्ट स्पष्ट रूप से दिखाती है कि पिछले साल 25 दिसंबर को बीएसएफ कर्मियों द्वारा मार गिराए गए ड्रोन-शॉट ड्रोन के निशान चीन और पाकिस्तान में थे।
बीएसएफ ने कहा कि ड्रोन ने 25 दिसंबर, 2022 को शाम करीब 7.45 बजे अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी राजाताल के पास भारतीय क्षेत्र में घुसा था।
बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी की जिसके बाद वह नीचे गिर गया। ड्रोन को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए बीएसएफ मुख्यालय भेज दिया गया था।
ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद अमृतसर जिले के गरिंडा पुलिस थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें- Meghalaya: त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में BJP से हाथ मिलाएगी NPP? सरमा से मिले कोनराड संगमा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।