Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack पर बड़ा खुलासा, पाकिस्तानी सेना से जुड़े हैं आतंकी के तार; हमला करने वाला पहले था SSG कमांडो

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 08:54 AM (IST)

    पहलगाम नरसंहार में शामिल रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान हाशिम मूसा के तौर पर हुई है। मूसा जो अब लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम कर रहा है उसे जम्मू और कश्मीर भेजे जाने से पहले पाकिस्तान के स्पेश सर्विस ग्रुप (SSG) द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था। पाकिस्तान के स्पेशल फोर्स के पूर्व पैरा कमांडो हाशिम मूसा को पहलगाम में हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा।

    Hero Image
    पहलगाम आतंकी के मास्टरमाइंड का पाकिस्तान से है संबंध (फोटो-सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जांच जारी है। पहलगाम अटैक के बाद से पाकिस्तान और भारत में तनाव चरम पर है। इस बीच खबर सामने आई है कि हमले में शामिल एक आतंकवादी के तार पाकिस्तान सेना से जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल, भारतीय सेना या सरकार की ओर से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने आई है। तीन आतंकवादियों के स्केच सामने आए थे। पहलगाम नरसंहार में शामिल रहे एक पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान हाशिम मूसा के तौर पर हुई है।

    पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्सेज का पूर्व पैरा कमांडो

    टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मूसा पाकिस्तानी सेना के स्पेशल फोर्सेज का पूर्व पैरा कमांडो है। मूसा अब लश्कर के साथ काम कर रहा है और उसे जम्मू और कश्मीर में गैर स्थानीय और सुरक्षाबलों के बीच दहशत फैलाने के इरादे से भेजा गया था।

    लश्कर के साथ कर रहा काम

    एक अधिकारी ने इसको लेकर बताया है कि पाकिस्तानी स्पेशल फोर्सेज की तरफ से लश्कर को लोन दिया गया है। हाशिम मूसा, जो अब लश्कर-ए-तैयबा के साथ काम कर रहा है, उसे जम्मू और कश्मीर भेजे जाने से पहले पाकिस्तान के स्पेश सर्विस ग्रुप (SSG) द्वारा विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया था।

    जांचकर्ताओं का कहना है कि मूसा को भारतीय और विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों सहित गैर-स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था।

    यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित बयान देने में लखनऊ यूनिवर्सिटी की शिक्षिका को नोटिस, पांच दिन में देना होगा जवाब

    comedy show banner