Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे लेखा प्रणाली में चूक पर पीएसी नाराज

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Tue, 21 Aug 2018 07:08 PM (IST)

    अपनी हालिया रिपोर्ट में लोक लेखा सिमति (पीएसी) ने पाया है कि रेलवे लेखा कार्यालय द्वारा मार्च 2013 तक कुल खर्च 51,667.83 करोड़ रुपये दर्ज है।

    रेलवे लेखा प्रणाली में चूक पर पीएसी नाराज

    नई दिल्ली, आइएएनएस। लेखा प्रणाली को लेकर संसदीय समिति ने रेलवे की खिंचाई की है। समिति ने परियोजनाओं के प्रभावी रूप से लागू करने में अपने ही नियम की अनदेखी और वित्तीय लेनदेन का उचित लेखा तैयार नहीं करने के लिए भी रेलवे को फटकार लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी हालिया रिपोर्ट में लोक लेखा सिमति (पीएसी) ने पाया है कि रेलवे लेखा कार्यालय द्वारा मार्च 2013 तक कुल खर्च 51,667.83 करोड़ रुपये दर्ज है। उत्तर रेलवे और पूर्व तटीय रेलवे की 10-10 परियोजनाओं को छोड़ 144 परियोजनाओं में 305 काम दर्ज हैं। हालांकि एग्जिक्यूटिव के खाते में खर्च के रूप में केवल 35,960.86 करोड़ रुपये ही दर्ज किया गया है।

    लेखा प्रणाली में असंगति और अधिकारियों की चूक की ओर इशारा करते हुए समिति ने इसके लिए जवाबदेह अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की सिफारिश की है। मंत्रालय से तीन महीने के भीतर कदम उठाने को कहा गया है। इसके साथ ही रेलवे के आंतरिक तंत्र को मजबूत बनाने की सिफारिश की गई है।