Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shivaji Maharaj Jayanti 2023: शिवाजी महाराज की जयंती पर मोदी सहित अन्य नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sun, 19 Feb 2023 10:36 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका साहस और सुशासन पर जोर हमें प्रेरित करता है। वहीं इस अवसर पर अन्य नेताओं और मंत्रियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

    Hero Image
    शिवाजी का साहस, सुशासन पर जोर हमें प्रेरणा देता है: पीएम मोदी

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका साहस और सुशासन पर जोर हमें प्रेरित करता है।

    1630 में जन्मे शिवाजी को उनकी वीरता, सैन्य प्रतिभा और नेतृत्व के लिए जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। उनका साहस और सुशासन पर जोर हमें प्रेरित करता है।

    उन्होंने मराठी में भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

    प्रधानमंत्री ने वर्षों से शिवाजी को श्रद्धांजलि देते हुए एक ऑडियो और वीडियो असेंबल को टैग किया।

    छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा, छत्रपति शिवाजी महाराज शौर्य, साहस एवं पराक्रम की प्रतिमूर्ति होने के साथ-साथ एक ऐसे प्रजापालक शासक थे, जो लोक कल्याण और सुशासन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध थे। आज उनकी जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण करते हुए नमन करता हूँ।

    इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, बर्बर मुगल आक्रांताओं को भयाक्रांत करने वाले महान योद्धा, धर्मध्वज के रक्षक, 'हिन्दवी स्वराज' के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

    यह भी पढ़ें- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 को आज तमिलनाडु के पट्टीपोलम गांव से किया जाएगा लॉन्च

    यह भी पढ़ें- IAF प्रमुख वीआर चौधरी ने रक्षा प्रबंधन कॉलेज में 'इमर्जिंग ग्रेट पावर' सेमिनार को किया संबोधित