Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu Temple Seal: तमिलनाडु के एक मंदिर में पूजा-पाठ को लेकर बवाल, प्रशासन ने किया सील

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 11:43 AM (IST)

    तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिला के मेलपाथी गांव में धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर में प्रवेश को लेकर ऊंची जाति और दलितों के बीच विवाद सामने आया है। इसके बाद विलुप्पुरम जिला राजस्व आयुक्त रविचंद्रन ने मंदिर को सील करने का आदेश दिया है।

    Hero Image
    तमिलनाडु के एक मंदिर में पूजा-पाठ को लेकर बवाल।

    चेन्नई, एएनआई। आजादी के 75 साल बाद भी जाति प्रथा गंभीर विषय बना हुआ है। आज भी ऊंची जाति के लोग निचली जातियों को मंदिरों में प्रवेश करने से रोकते हैं। ऐसा ही मामला तमिलनाडु से सामने आया है। तमिलनाडु के विलुप्पुरम जिला के मेलपाथी गांव में धर्मराज द्रौपदी अम्मन मंदिर में प्रवेश को लेकर ऊंची जाति और दलितों के बीच विवाद सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर को किया गया सील

    इस विवाद को सामने के बाद विलुप्पुरम जिला राजस्व आयुक्त रविचंद्रन ने मंदिर को सील करने का आदेश दिया है और मंदिर को सील कर दिया गया है। मंदिर को सील कर गेट पर एक नोटिस भी चिपकाया गया है।

    मंदिर में प्रवेश पर लगाई गई रोक

    मंदिर के गेट पर चिपकाए गए एक आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "गांव में दो वर्गों के बीच पूजा-पाठ की समस्या के कारण असमान्य स्थिति बनी हुई है। इससे कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है। इसे देखते हुए, निष्कर्ष निकलने तक, दोनों वर्गों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।''