Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अखिलेश जी, ये ठीक नहीं है', बजट से पहले ओम बिरला को सपा अध्यक्ष से ये क्यों बोलना पड़ा?

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 12:12 PM (IST)

    Union Budget 2025 केंद्रीय बजट से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेताओं ने हंगामा किया। समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा उठाया। सपा सांसदों के विरोध के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है।

    Hero Image
    बजट से पहले लोकसभा में विपक्ष का हंगामा। ( फोटो- एएनआई )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय बजट से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेताओं ने हंगामा किया। सपा सांसद अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ का मुद्दा उठाया। इसके बाद वित्त मंत्री के भाषण के वक्त विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सांसदों के हंगामे के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा है। इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है।

    अखिलेश जी! ये ठीक नहीं है

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ पर चर्चा की मांग की। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भड़क गए। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ये ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आपको पूरा समय दिया जाएगा।

    महाकुंभ में लोग अपने रिश्तेदारों को ढूंढ रहे

    अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय बजट से भी अधिक महत्वपूर्ण बात यह है कि महाकुंभ में लोग अपने रिश्तेदारों को ढूंढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री कई बार वहां जा चुके हैं, केंद्रीय गृह मंत्री वहां जा चुके हैं। आज उपराष्ट्रपति जा रहे हैं और प्रधानमंत्री भी वहां जाएंगे। एक ऐसे महाकुंभ में जहां कई लोगों की मृत्यु हो गई और सरकार मृतकों और लापता लोगों की संख्या बताने में विफल है।

    उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओं ने अपनी जान गंवाई है। सरकार को जागना चाहिए। मैंने पहले भी कहा था कि वहां सेना को बुलाया जाए। यह पहली बार हुआ है कि संतों ने शाही (अमृत) स्नान से इनकार किया है।