Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, राहुल गांधी ने सरकार पर लगाया अडाणी को बचाने का आरोप

    शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में भारी हंगाम देखने को मिल रहा है। बुधवार को जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। विपक्ष के सांसदों के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष लगातार संसद में संभल में हुए उपद्रव और अडाणी से जुड़े मामले में चर्चा की मांग कर रहा है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Wed, 27 Nov 2024 12:25 PM (IST)
    Hero Image
    लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित (फोटो- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही सुचारु रुप से नहीं चल पा रही है। बुधवार को शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में चर्चा शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों ने भारी हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। जैसे ही 12 बजे कार्यवाही शुरू की गई विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। 

    दरअसल, विपक्षी सांसद लोकसभा में यूपी के संभल में हुए उपद्रव और अडाणी से जुड़े मामले में चर्चा की मांग कर रहे हैं। विपक्ष की मांग पर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सदन चलने दें। हर मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी।

    राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

    लोकसभा के साथ राज्य सभा में भी विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही पहले सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई। इसके बाद कल तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया है।

    राहुल गांधी ने सरकार पर दागे सवाल

    कार्यवाही से पहले संसद के बाहर राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। राहुल गांधी ने सरकार पर अडाणी को बचाने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा,"आपको लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वह आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि जैसा कि हमने कहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और सज्जन (गौतम अडानी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए और सरकार उन्हें बचा रही है।"

    क्या बोलीं सपा सांसद?

    समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने प्रशासन पर उपचुनाव के दौरान बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। डिंपल यादव ने कहा, "प्रशासन ने बूथ कैप्चरिंग का काम किया और आज जब हम संविधान दिवस मना रहे हैं, तो हम चाहते हैं कि हमारा देश संविधान से चले। जिस तरह से चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद संभल की घटना हुई, मुझे लगता है कि यह सरकार और भाजपा की नीति और नीयत पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।"