Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electoral Bonds: चुनावी बांड मामले में सुप्रीम कोर्ट के कदम से विपक्ष सरकार पर हमलावर, खरगे बोले- ये केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 11 Mar 2024 10:50 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बांड को लेकर एसबीआइ को फटकार लगाई है। साथ ही चुनावी बांड को लेकर संबंधित हर जानकारी चुनाव आयोग को देने का निर्देश देने को आधार बनाकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला किया है। विपक्ष ने कहा- देश को जल्द ही पता चल जाएगा कि चुनावी बांड के माध्यम से किसने किस पार्टी को चंदा दिया।विपक्षी नेताओं ने शीर्ष कोर्ट के आदेश की सराहना की।

    Hero Image
    विपक्षी नेताओं ने शीर्ष कोर्ट के आदेश की सराहना की (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। चुनावी बांड मामले में सुप्रीम कोर्ट की एसबीआइ को फटकार और 12 मार्च यानी मंगलवार तक इससे संबंधित हर जानकारी चुनाव आयोग को देने का निर्देश देने को आधार बनाकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष ने कहा- देश को जल्द ही पता चल जाएगा कि चुनावी बांड के माध्यम से किसने किस पार्टी को चंदा दिया। साथ ही विपक्षी नेताओं ने शीर्ष कोर्ट के आदेश की सराहना की।

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को घेरा

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा- ''सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश को जल्द ही पता चल जाएगा कि चुनावी बांड के जरिये भाजपा को किसने चंदा दिया। यह मोदी सरकार के भ्रष्टाचार, घोटालों और लेनदेन को उजागर करने की दिशा में पहला कदम है।''

    अखिलेश यादव ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता जताई

    समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों को इसके बारे में सूचित किया जाना चाहिए। खुशी है कि कम से कम चुनावी बांड से जुड़े लोगों की सूची सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से सामने आएगी। इससे पता चल जाएगा कि चुनावी बांड किससे संबंधित हैं। अब सवाल यह है कि वह सूची सार्वजनिक की जाएगी या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Electoral Bonds: सात साल पहले आया था 'चुनावी बॉन्ड', 2017 से 11 मार्च तक की पूरी टाइमलाइन यहां पढ़ें

    comedy show banner