इंदौर के अस्पताल की बत्ती गुल, मोबाइल की टॉर्च जलाकर किया मरीज का ऑपरेशन
मध्य प्रदेश के एमवाय अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। ओपीडी में लाइट बंद रहने के कारण डॉक्टरों को मरीजों की जांच मोबाइल की फ्लैश ...और पढ़ें

इंदौर के अस्पताल की बत्ती गुल, मोबाइल की टॉर्च जलाकर किया मरीज का ऑपरेशन (फोटो- जेएनएन)
जेएनएन, इंदौर। मध्य प्रदेश के एमवाय अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। ओपीडी में लाइट बंद रहने के कारण डॉक्टरों को मरीजों की जांच मोबाइल की फ्लैशलाइट के सहारे करनी पड़ी।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ओपीडी के कमरे नंबर 121 में अंधेरा साफ दिखाई देता है और डॉक्टर मोबाइल की टॉर्च से मरीज का सामान्य परीक्षण कर रहे हैं।
घटना ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इस तरह की स्थिति बार-बार उजागर हो रही है।
मरीजों के परिजनों का कहना है कि चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही से मरीजों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है और ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।