Operation Sindoor: 'तीन साल के बच्चे से पूछेंगे, दुष्ट देश कौन है तो...', प्रियंका चतुर्वेदी ने लगाई हिना रब्बानी को लताड़
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान दुनिया को झूठ और मनगढ़ंत कहानी सुना रहा है। शहबाज सरकार के पूर्व विदेश मामलों की राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत के खिलाफ जहर उगला। हालांकि शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने उनकी क्लास लगा दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा कि मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना ने 100 से अधिक आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और गुलाम कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए। इस हमले के बाद पाकिस्तान में खौक का माहौल है।
पाकिस्तान, दुनिया को झूठ और मनगढ़ंत कहानी सुना रहा है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मामलों की राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत के खिलाफ जहर उगला। हालांकि, शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने उनकी क्लास लगा दी।
हिना रब्बानी ने क्या कहा?
आइए पहले जान लें कि हिना रब्बानी ने क्या कहा था। उसने कहा था, मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, क्योंकि मैं 2011-13 में पाकिस्तान विदेश मंत्री के तौर पर खुद को क्षेत्रीय शांति के मामले में एक आशावादी कहती थी। सच तो यह है कि कि आज का भारत एक रोग देश है, जिसे लगता है कि उसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों, व्यवस्था, नियमों पर हमलों से छूट मिल जाएगी। वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वो कुछ भी कर सकता है।"
हिना रब्बानी ने यह बात एक्स पर पोस्ट के जरिए की। इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने उसके पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा, दुनिया में अगर किसी भी 3 साल के बच्चे से पूछेंगे कि दुष्ट देश कौन है तो वह आपको पाकिस्तान का नाम ही बताएगा। ओसामा बिन लादेन, मौलाना मसूद अजहर से लेकर दाऊद तक, लश्कर से लेकर जैश-ए-मोहम्मद तक तमाम आतंकी संगठन और आतंकवादियों को पनाहगाह पाकिस्तान ही है। कानून की अगर बात है तो दुष्टों ने नियम आधारित दुनिया को कब समझा है?"
Ask any 3 year old child across the world about rogue nation and they will tell you that its Pakistan. From Osama Bin Laden to Maulana Masood Azhar to Dawood, from LeT to JeM and its offshoots - all found in Pakistani territory.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 8, 2025
Talking of rule of law, when did rogues ever… https://t.co/ElKA2iAnrE
आतंकियों के जनाजे में क्या कर रही पाक सेना?
वहीं, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए कहा, "मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था। पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का भी घर है।"
विक्रम मिसरी ने आगे कहा कि "जहां तक ऑपरेशन सिंदूर का सवाल है। ऑपरेशन सिंदूर में जिन ठिकानों पर हमले किए गए थे, वहां मारे गए लोग आतंकवादी थे। आतंकवादियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार देना, शायद पाकिस्तान में एक प्रथा है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।