Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: विदेश से लौटे सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को PM मोदी ने किया डिनर पर इनवाइट, पढ़ें आज कितने बजे होगी मुलाकात

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:01 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी ने सभी प्रतिनिधिमंडल को आज डिनर पर आमंत्रित किया है। डिनर का आयोजन शाम 7 बजे होगा। पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास लोक कल्याण मार्ग पर सभी सदस्यों से मुलाकात करेंगे। प्रतिनिधिमंडलों में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल थे जिनमें से अधिकतर वर्तमान सांसद हैं। पूर्व राजनयिक भी इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा थे जिन्होंने 33 विदेशी राजधानियों और यूरोपीय संघ का दौरा किया।

    Hero Image
    पीएम मोदी आज सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का रुख बताने के लिए विश्व की राजधानियों की यात्रा पर गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सदस्य प्रधानमंत्री के साथ अपनी प्रतिक्रिया साझा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री मोदी ने सभी प्रतिनिधिमंडल को आज डिनर पर आमंत्रित किया है। डिनर का आयोजन शाम 7 बजे होगा। पीएम मोदी, प्रधानमंत्री आवास, लोक कल्याण मार्ग पर सभी सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

    पहले ही प्रतिनिधिमंडलों से मिल चुके हैं विदेश मंत्री

    प्रतिनिधिमंडलों में 50 से अधिक व्यक्ति शामिल थे, जिनमें से अधिकतर वर्तमान सांसद हैं। पूर्व राजनयिक भी इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा थे, जिन्होंने 33 विदेशी राजधानियों और यूरोपीय संघ का दौरा किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही प्रतिनिधिमंडलों से मिल चुके हैं और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत रुख को व्यक्त करने में उनके प्रयासों की प्रशंसा की है।

    सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा चार प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व किया गया, जिनमें दो भाजपा सांसद, एक जदयू सांसद और एक शिवसेना के सांसद शामिल थे, जबकि तीन का नेतृत्व विपक्षी सांसदों ने किया, जिनमें कांग्रेस, द्रमुक और राकांपा (शरद गुट) के एक-एक सांसद शामिल थे।