Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'पाकिस्तान अब सौ बार सोचेगा...', पाकिस्तान ने खुद बताया भारत ने किया कितना नुकसान, बीजेपी ने खोल दी पोल

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:14 PM (IST)

    भाजपा प्रवक्ता तुहीन ए. सिन्हा ने पाकिस्तान की डोजियर रिपोर्ट के सामने आने के बाद कहा कि यह रिपोर्ट भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमलों की पुष्टि करती है जो आधिकारिक दावों से भी आगे हैं। पाकिस्तान के पहले के दावों का खंडन करते हुए सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि भारत ने पेशावर गुजरांवाला और सिंध सहित कई स्थानों पर हमला किया।

    Hero Image
    पाकिस्तान ने पेशावर, गुजरांवाला और सिंध के क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों को नुकसान का दावा किया है।

    आईएएनएस, नई दिल्ली। पाकिस्तान की एक डोजियर रिपोर्ट के सामने आने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहीन ए. सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान की अपनी रिपोर्ट भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत गहरे और व्यापक हमलों की पुष्टि करती है जो कि आधिकारिक रूप से स्वीकार किए गए दावों से परे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह डोजियर पाकिस्तान के पहले के दावों का खंडन करता है कि उसने भारत को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके बजाय पाकिस्तान की धरती पर हुए नुकसान की गंभीरता को उजागर करता है।

    भाजपा प्रवक्ता सिन्हा ने मंगलवार को बताया, "पाकिस्तान ने एक डोजियर प्रस्तुत किया है जिसमें कहा गया है कि भारत ने 10 तारीख की रात को पाकिस्तान के आठ और स्थानों पर हमला किया था। जबकि हमने उनके पीएएफ एयरबेस को नष्ट करने का दावा किया था। पाकिस्तान ने पेशावर, गुजरांवाला और सिंध के क्षेत्रों सहित अन्य स्थानों का भी नाम लिया है, जिन्हें नष्ट किए जाने का दावा किया।"

    तुहीन ए. सिन्हा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

    'विपक्षी दलों को मिलना चाहिए जवाब'

    उन्होंने कहा, "अब हम इसे कैसे समझें? यह एक अजीब स्थिति है। पाकिस्तान आदतन झूठ बोलता है। लेकिन अगर वे इस बार सच बोल रहे हैं, तो यह भारत की विपक्षी दलों के लिए एक जोरदार जवाब होना चाहिए, जो लगातार सरकार और हमारी सशस्त्र सेनाओं पर सवाल उठाते हैं।"

    यह भारत की सैन्य क्षमताओं की ताकत का प्रमाण है। जो नुकसान हमने पहुंचाया है, वह शायद हमारे द्वारा किए गए दावों से भी अधिक हो सकता है और पाकिस्तान इतनी गहरी चोट, निराशा और पीड़ा में है कि वह भारत के खिलाफ फिर से आवाज उठाने से पहले सौ बार सोचेगा।

    पाकिस्तान के किन शहरों पर भारत ने किया था कार्रवाई

    सिन्हा का यह बयान तब आया है जब एक मीडिया आउटलेट ने पाकिस्तान के आंतरिक सैन्य आपरेशन ''बुनियान उन मारसूज'' पर एक गोपनीय डोजियर प्राप्त किया। इस डोजियर में शामिल मानचित्रों से पता चलता है कि हमले प्रमुख शहरों जैसे पेशावर, झांग, हैदराबाद (सिंध), गुजरात, गुज्रांवाला, बहावलनगर, अटोक और छोर में किए गए जिनका उल्लेख आधिकारिक भारतीय ब्रीफिंग में नहीं किया गया था। ये नए विवरण ऑपरेशन सिंदूर के पैमाने पर नई रोशनी डालते हैं और पाकिस्तान की तत्काल संघर्ष विराम की मांग के पीछे एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में देखे जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2025: 'चुनाव पैसे से नहीं, मेहनत से जीता जाता है', पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र