Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kirana Hills: पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने पर भारत ने क्यों किया था हमला? रक्षा विशेषज्ञ ने किया खुलासा

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 11:20 PM (IST)

    रक्षा विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने गूगल अर्थ के डेटा का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए किराना हिल्स पर हमला किया था जहां पाकिस्तानी सेना परमाणु हथियार रखती है। हालांकि भारतीय सेना ने इस दावे का खंडन किया है। साइमन के अनुसार सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि यह हमला सिर्फ एक चेतावनी थी।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमला किया था।(फोटो सोर्स: गूगल अर्थ)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। जाने-माने रक्षा विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने गूगल अर्थ के अपडेटेड डाटा का हवाला देते हुए दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए किराना हिल्स पर हमला किया था। माना जाता है कि किराना हिल्स के अंदर घनी गुफाओं में पाकिस्तानी सेना अपने परमाणु हथियार जमा करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहरहाल, भारतीय सेना ने इस बात से इनकार किया है कि उसने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में किराना हिल्स को निशाना बनाया था। साइमन एक भू-खुफिया शोधकर्ता और ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (ओएसआइएनटी) विशेषज्ञ हैं जो इंटेल लैब में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।

    उन्हें संघर्ष-क्षेत्रों विशेष रूप से भारत-पाकिस्तान क्षेत्र में संबंधित दावों की पुष्टि या खंडन करने के लिए सैटेलाइट इमेज और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए जाना जाता है।

    यह सिर्फ चेतावनी भरा हमला था: साइमन

    उनके अनुसार, सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमला किया। हालांकि, एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने सुझाव दिया कि इमेज से संकेत मिलता है कि यह बिना किसी भूमिगत प्रभाव के सिर्फ एक चेतावनी भरा हमला था।

    गौरतलब है कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान चकलाला स्थित नूर खान एयरबेस पर किए गए हमले के साथ-साथ भारत के जवाबी प्रहार के बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का आह्वान किया था।

    भारतीय सेना ने हमलो को लेकर क्या कहा था?

    एयर मार्शल एके भारती ने 12 मई को तीनों सेनाओं की ब्रीफिंग के दौरान एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ''हमने किराना हिल्स या वहां जो कुछ भी है, उस पर हमला नहीं किया है।''

    साइमन ने गूगल अर्थ पर पाकिस्तान के सरगोधा क्षेत्र की एक तस्वीर साझा की जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि यह जून, 2025 में अपडेट की गई थी।

    उन्होंने कहा कि यह ''मई, 2025 में किराना हिल्स पर भारत के हमले के प्रभाव स्थान'' को दर्शाती है।

    उन्होंने 18 जुलाई को एक्स पर एक पोस्ट किया, ''पाकिस्तान के सरगोधा क्षेत्र की गूगल अर्थ से जून, 2025 में ली गई तस्वीरों का अपडेट दिखाता है - मई, 2025 में किराना हिल्स पर भारत के हमले का प्रभाव स्थान, और मई, 2025 में भारत के हमलों के बाद सरगोधा एयरबेस पर मरम्मत किए गए रनवे।''

    तस्वीरों पर क्या बोले साइमन?

    एक इंटरनेट मीडिया यूजर ने साइमन से पूछा कि क्या यह निशान दर्शाता है कि यह एक गंभीर प्रभाव वाला जोरदार हमला था।

    उन्होंने उत्तर दिया, ''नहीं, अपडेटेड तस्वीर और पहले की तस्वीरें किसी भूमिगत प्रभाव का संकेत नहीं देती हैं। यह केवल पहाड़ी का एक हिस्सा है जिसके आस-पास कोई महत्वपूर्ण चीज नहीं है। यह भारत की ओर से एक चेतावनी भरा हमला रहा होगा, तस्वीरों में कोई ज्यादा नुकसान नहीं दिखती है।''

    यह भी पढ़ें- Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग.... संसद में आज क्या-क्या हुआ?