Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमले से पहले भारत को जवाबी कार्रवाई का अधिकार', राजनाथ सिंह की अमेरिका और पाकिस्तान को खरी-खरी

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 04:01 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया है कि हमले की स्थिति में वह जवाबी हमला करेगा और हमले की आशंका होने पर पहले हमला करने का अधिकार रखता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी समकक्ष को बताया कि पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ है और भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है।

    Hero Image
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से फोन पर बात की। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया को लाउड एंड क्लियर मैसेज दिया है कि अगर उसके ऊपर हमला किया जाता है तो वो इसका जवाब बड़े हमले से देगा। इसके साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि अगर भारत को हमले की भनक भी लगेगी तो उसे पहले हमला करने का अधिकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने अमेरिकी समकक्ष पीट हेगसेथ के साथ इस सप्ताह लगभग 20 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने हेगसेथ से कहा कि पाकिस्तान की ओर से शुरू किए सीमा पार आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत को खुद का बचाव करने के लिए पहले हमला करने का अधिकार सुरक्षित है। इस बात की जानकारी सूत्रों के हवाले से बुधवार (02 जुलाई, 2025) को सामने आई।

    'आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह पाकिस्तान'

    इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के रिकॉर्ड को खंगालते हुए कहा कि भारत का पड़ोसी मुल्क आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। दरअसल, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर को दोपहर के खाने के लिए व्हाइट हाउस बुलाया था। ऐसे में राजनाथ सिंह की इस टिप्पणी को भारत की ओर से एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

    'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने की थी नपी-तुली कार्रवाई'

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और जवाबी कार्रवाई में भारी नुकसान पहुंचाया। इसको लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि मई में पाकिस्तान के साथ 100 घंटे तक चले सशस्त्र संघर्ष के दौरान भारत की कार्रवाई नपी-तुली, गैर-बढ़ावा देने वाली, आनुपातिक और केंद्रित थी, जबकि पाकिस्तान ने नागिरकों को निशाना बनाने की कोशिश की थी।

    उन्होंने कहा, "सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का पिछला रिकॉर्ड पूरी दुनिया जानती है। ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की कार्रवाई गैर बढ़ावा देने वाली, आनुपातिक थी और आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निष्क्रिय करने पर केंद्रित थी।"

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी टेरेरिज्म, ऑपरेशन सिंदूर, सीमा विवाद... राजनाथ सिंह और चीनी रक्षा मंत्री की किन-किन मुद्दों पर हुई बात?