Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहलगाम हमले के बचे आतंकियों को ढूंढकर उनका सफाया करें', संसद में बोले खरगे

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:56 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद के दोनों सदनों में चर्चा हो रही है। अमित शाह ने लोकसभा में चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज भी कसा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चर्चा में हिस्सा लेते हुए सरकार पर पलटवार किया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर पर खरगे ने चर्चा में हिस्सा लिया (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में दूसरे दिन भी चर्चा जारी है। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में चर्चा में हिस्सा लिया। अमित शाह ने इस दौरान विपक्ष को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों को ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वही, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। इसके अलावा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।

    LIVE Updates:

    • सरकार को पहलगाम हमले के पीछे बचे आतंकवादियों को ढूंढकर उनका सफाया करना चाहिए।

    • अगर देश में आतंकवाद का बुनियादी ढांचा चरमरा गया था, तो आतंकवादियों ने पहलगाम हमला कैसे किया: खरगे

    • प्रधानमंत्री को बिहार में प्रचार करने के बजाय सर्वदलीय बैठक में मौजूद रहना चाहिए था।

    • बैसरन घाटी, पहलगाम में एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है: प्रियंका गांधी

    अमित शाह बोले:- 

    • 1971 में पूरे देश ने इंदिरा जी का समर्थन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, ये भारत की बहुत बड़ी विजय थी, इसपर पूरा भारत गर्व करता है, हम भी करते हैं।
    • उस समय 93 हजार युद्धबंदी और 15 हजार वर्ग किमी क्षेत्र हमारे कब्जे में था। मगर शिमला समझौता हुआ, तो ये PoK मांगना ही भूल गए।
    • अगर उस समय PoK मांग लेते, तो न रहता बांस न बजती बांसुरी। इन्होंने PoK तो नहीं लिया, उल्टा 15 हजार वर्ग किमी की जीती हुई भूमि भी वापस दे दी।
    • मैं आज चिदंबरम जी को आपके माध्यम से कहना चाहता हूं और हमारे पास प्रूफ हैं कि वो तीनों पाकिस्तानी थे।
    • तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर नंबर भी हमारे पास उपलब्ध हैं।
    • ये राइफलें भी हैं, उनके पास से जो चॉकलेट मिली है, वो भी पाकिस्तान में बनी है।
    • ये कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं थे, इसका मतलब है कि देश का एक पूर्व गृह मंत्री पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रहा है।
    • ये हमारे देश की सेना, CRPF और जम्मू कश्मीर पुलिस, तीनों की साझा तौर पर बहुत बड़ी कामयाबी है। हमें इस पर गर्व होना चाहिए।
    • मुझे अपेक्षा थी कि जब ये (विपक्ष) पहलगाम के आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि ये (विपक्ष) इससे खुश नहीं हैं। ये किस तरह की राजनीति है?
    • NIA ने पहले से ही इन 3 आतंकियों को पनाह देने वालों और खाना पहुंचाने वालों को गिरफ्तार कर लिया था।
    • कल जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर आए, तो इनसे पहचान कराई गई, जिसमें से 4 लोगों ने पहचान लिया कि यही 3 लोग थे, जिन्होंने पहलगाम में आतंकी घटना को अंजाम दिया था।
    • 22 मई को हमें सेंसर के माध्यम से आतंकवादियों के होने की पुष्टि मिली। फिर हमारी 4 पैरा के नेतृत्व में, CRPF के जवान और जम्मू कश्मीर के जवानों ने एक साथ आतंकवादियों को घेरने का काम किया।
    • 1 बजे वहां हमला हुआ था और मैं 5.30 बजे श्रीनगर पहुंच गया था। 23 अप्रैल को एक सुरक्षा मीटिंग की गई और उसमें निर्णय किया गया और इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई कि नृशंस हत्या करने वाले हत्यारे देश छोड़कर न भाग पाएं।

    अमित शाह ने कहा, "पहलगाम हमले के तुरंत बाद, मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी।  मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी - मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता। मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा, और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी।"

    केंद्रीय मंत्री ने कहा, "कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों की ओर से हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की।"

    अमित शाह ने कहा,  "पहलगाम में निर्दोष नागरिकों से धर्म पूछकर उनकी नृशंस हत्या की गई। मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और जो लोग मारे गए उनके परिवारों के साथ हृदय की गहराइयों से संवेदना व्यक्त करता हूं।"

    पीएम मोदी देंगे समापन भाषण

    आज लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे समापन भाषण देंगे।