Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 रुपये की खदान में सिर्फ 16 दिन की मेहनत से मिल गया 30 लाख का हीरा, साधारण युवक बना लखपति

    By Dhyanendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 08:36 PM (IST)

    हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को आगामी दिनों में होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। हीरा बिकने पर रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा मालिक संदीप साहू को प्रदान की जाएगी।

    चावल कारोबारी के पुत्र को मिला 6.92 कैरेट वजनी जैम क्वालिटी का रत्न

    जबलपुर/पन्ना, जेएनएन। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रत्नगर्भा धरती ने गुरुवार को फिर एक साधारण युवक को यकायक लखपति बना दिया। पन्ना जिले के अजयगढ़ निवासी साधारण चावल कारोबारी हरिशचंद्र साहू के पुत्र संदीप साहू को कृष्णा कल्याणपुर स्थित पटी की उथली खदान क्षेत्र से जैम क्वालिटी का 6.92 कैरेट वजनी हीरा मिला। इस हीरे की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये है। दिलचस्प बात यह रही कि संदीप ने 21 अक्टूबर 2020 को पन्ना स्थित हीरा कार्यालय से सिर्फ 200 रुपये का चालान कटवाकर खदान का पट्टा लिया था। खदान में 16 दिन की मेहनत के बाद ही उन्हें खोदाई में 30 लाख रुपये मूल्य का हीरा मिल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरा मालिक संदीप ने गुरुवार को पन्ना कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में हीरा जमा कर दिया है। हीरा कार्यालय पन्ना के पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि इस हीरे को आगामी दिनों में होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। हीरा बिकने पर रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि हीरा मालिक संदीप साहू को प्रदान की जाएगी।

    लॉकडाउन से पस्त पिता के कारोबार को देंगे मदद संदीप के मुताबिक हीरे की नीलामी से मिले पैसे का उपयोग वे अपनी पढ़ाई और पिता के कारोबार को बढ़ाने में करेंगे। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण उनके पिता का चावल का छोटा-मोटा कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे घर की माली हालत बहुत खराब हो गई है। इन्हीं दिक्कतों से उबरने के लिए संदीप को खदान का पट्टा लेने का विचार आया था। अंतत: 16 दिन की मेहनत में ही उनकी किस्मत चमक गई।

    कुछ दिन पहले 40 लाख रुपये की कीमत का मिला था हीरा

    वहीं, कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में दो किसान मजदूरों को रंक से राजा बना दिया था। जरआपुर निवासी दिलीप मिस्त्री को उथली खदान क्षेत्र से जैम क्वालिटी वाला 7.44 कैरेट वजन का हीरा मिला था। इस हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये थी। वहीं मजदूर किसान लखन यादव निवासी ग्राम पंचायत गहरा को कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली खदान से 14.98 कैरेट वजन का उज्ज्वल जैम क्वालिटी का हीरा मिला। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये थी।

    comedy show banner
    comedy show banner