Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावन में घर बैठे कर सकते हैं भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, महाकाल और सोमनाथ मंदिर के आरती का लें आनंद

    By Shalini KumariEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 11:51 AM (IST)

    आज सावन का चौथा सोमवार है जिस मौके पर देश के हर एक मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। हालांकि देश में भगवान शिव के कई मंदिर है लेकिन इनके 12 ज्योतिर्लिंगों की बेहद अहम मान्यता है। लोगों का मानना है कि इन ज्योतिर्लिंगों में भगवान शिव साक्षात बैठे होते हैं और वहां से संसार का संचालन करते हैं।

    Hero Image
    देश में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मौजूद

    नई दिल्ली, जेएनएन डेस्क। Jyotirlinga Live Darshan: सावन की धूम पूरे देश के कोने-कोने में देखने को मिल रही है। हर तरफ लोग भगवान शिव की भक्ती में डूबे हुए हैं। आज सावन का चौथा सोमवार है, जिसमें हर एक मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 ज्योतिर्लिंगों की मान्यता अधिक

    यूं तो देश में महादेव के कई छोटे- बड़े मंदिर हैं, लेकिन इनके 12 ज्योतिर्लिंगों की मान्यता सबसे अधिक होती है। सावन के महीने में इन ज्योतिर्लिंगों में भक्तों की भीड़ का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इस साल सावन का अधिक मास चल रहा है, इसमें भगवान के ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना बेहद ही शुभ माना जाता है।

    हर एक भक्त की श्रद्धा होती है कि वो सावन के इस पावन महीने में भगवान शिव के इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकें और उनकी आरती में शामिल हो सकें। हालांकि, ऐसा कर पाना सबके लिए संभव नहीं हो पाता है। अगर आप स्वयं यहां नहीं जा पा रहे हैं, तो घर बैठे इनके लाइव दर्शन कर सकते हैं।

    भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग

    पृथ्वी पर भगवान शिव ज्योतिर्लिंग के स्वरूप में विद्यमान हैं, इस वजह से इन 12 मंदिरों को ज्योतिर्लिंग कहा जाता है। इन बारह ज्योतिर्लिंगों में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, विश्वेश्वर (काशी विश्वनाथ), त्र्यंबकेश्वर, बैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुश्मेश्वर (घृष्णेश्वर) शामिल हैं।

    सोमनाथ मंदिर (Somnath Mandir Live Darshan)

    सोमनाथ मंदिर गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित है। यह 12 ज्योतिर्लिंगों के क्रम में ये पहले स्थान पर आता है। लोगों के बीच ऐसी मान्यता है कि इस ज्योतिर्लिंग की स्थापना चंद्रदेव ने की थी। इसकी स्थापना चंद्रमा द्वारा की गई, इसलिए इसका नाम सोमनाथ पड़ा, क्योंकि चांग को सोम भी कहा जाता है। यहां से आप सोमनाथ मंदिर के लाइव दर्शन कर सकते हैं और साथ ही आरती भी देख सकते हैं।

    बैद्यनाथ मंदिर (Baidyanath Mandir Live Darshan)

    देवघर का बैद्यनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में एक है। इस ज्योतिर्लिंग की खासियत यह है कि इसमें शिव और शक्ति एक साथ विराजमान हैं। लोगों की मान्यता है कि जब माता सती का हृदय इसी स्थान पर आकर गिरा था। इसलिए इस मंदिर को हृदय पीठ और शक्तिपीठ भी कहा जाता है। कांवड़ का जल चढ़ाने के लिए यहां हर साल सावन में भक्तों का हुजूम देखने को मिलता है।

    काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir Live Darshan)

    काशी विश्वनाथ मंदिर उत्तर प्रदेश के काशी में स्थित है। भगवान शिव और काल भैरव का यह मंदिर साल के 365 दिन भक्तों से भरा रहता है। माना जाता है कि जब माता पार्वती ने भगवान शिव से उनके घर जाने को कहा, तो भगवान शिव उन्हें काशी लेकर आए थे। यह स्थान शिव और पार्वती का आदि स्थान है, इसलिए आदिलिंहग के रूप में आविमुक्तेश्वन को ही प्रथम लिंग माना गया है।

    महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir Live Darshan)

    उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। मान्यता है कि दक्षिणामुखी मृत्युंजय भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होकर सृष्टि का संचार करते हैं। इसे अवंती, अवंतिका, उज्जयिनी, विशाला, नंदिनी, अमरावती, पद्मावती, प्रतिकल्पा, कुशस्थली जैसे नामों से जाना जाता है।