Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'One Nation, One Election से आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावा...', CII का दावा- केंद्र-राज्य स्तर का चुनाव एक चक्र में हो जाएगा

    Updated: Sun, 04 Feb 2024 03:00 AM (IST)

    उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) ने एक साथ चुनाव कराने के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि इससे केंद्र और राज्य स्तर पर चुनावी चक्र एक हो जाएंगे। सीआइआइ ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से शासन की दक्षता बढ़ेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। र्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में ओएनओई पर उच्च स्तरीय समिति ने अपनी पांचवीं बैठक की।

    Hero Image
    One Nation, One Election से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा,

    पीटीआई, नई दिल्ली। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) ने एक साथ चुनाव कराने के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि इससे केंद्र और राज्य स्तर पर चुनावी चक्र एक हो जाएंगे। सीआइआइ ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से शासन की दक्षता बढ़ेगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थिक लाभों पर है आधारित

    सीआइआइ ने शुक्रवार को एक देश एक चुनाव (ओएनओई) पर उच्च स्तरीय समिति के सामने अपने विचार रखे। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में ओएनओई पर उच्च स्तरीय समिति ने अपनी पांचवीं बैठक की। उद्योग निकाय ने कहा कि सीआइआइ का विचार चुनावी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के आर्थिक लाभों पर आधारित है।

    प्राइवेट क्षेत्र द्वारा निवेश संबंधी निर्णय हो जाते हैं धीमे

    इसने कहा कि बार-बार चुनावों से नीति निर्माण और प्रशासन में व्यवधान होता है, जिससे सरकार की नीतियों के बारे में अनिश्चितता पैदा होती है। सीआइआइ ने कहा कि अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने से सरकार के कामकाज पर भी असर पड़ता है। चुनाव से पहले प्राइवेट क्षेत्र द्वारा निवेश संबंधी निर्णय धीमे हो जाते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner