वन नेशन, वन इलेक्शन की दिशा में अहम कदम, जेपीसी के कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी
लोकसभा ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की दिशा में जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर किया। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के लिए ...और पढ़ें

वन नेशन, वन इलेक्शन।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। लोकसभा ने गुरुवार को वन नेशन, वन इलेक्शन व्यवस्था लागू करने की दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए संबंधित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक-2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक की जांच अवधि अब 2026 के बजट सत्र के अंतिम सप्ताह के पहले दिन तक बढ़ा दी गई है। समिति अध्यक्ष पीपी चौधरी द्वारा लाया गया प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हुआ।
जेपीसी पिछले वर्ष दिसंबर में गठित हुई थी और तब से संवैधानिक विशेषज्ञों, अर्थशास्ति्रयों, विधि आयोग अध्यक्ष दिनेश महेश्वरी सहित कई विशेषज्ञों से विस्तृत सुझाव ले चुकी है। समिति का फोकस चुनावी चक्र को एकसमान बनाने की कानूनी, संवैधानिक और व्यवस्थागत चुनौतियों को समझना है।
प्रस्तावित मॉडल के तहत उन विधानसभाओं के कार्यकाल कम किए जा सकते हैं, जो लोकसभा चुनाव के निर्धारित चक्र के बाद अस्तित्व में आती हैं, ताकि भविष्य में दोनों चुनाव एक साथ हो सकें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।