Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केरल के कोट्टायम में हादसा, टूरिस्ट बस पलटने से एक की मौत; 49 घायल

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 10:49 AM (IST)

    केरल के कोट्टायम में एक दर्दनाक हादसे में एक टूरिस्ट बस पलट गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 49 लोग घायल हो गए। यह घटना रात करीब 1 बजे हुई जब बस चीन्कल्लेल चर्च के पास एमसी रोड पर अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    Hero Image

    केरल में बस पटलने से हादसा।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के कोट्टायम में सोमवार सुबह एक टूरिस्ट बस ने कंट्रोल खो दिया और पलट गई। इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान सिंधु के रूप में हुई है, जो कन्नूर जिले के इरिट्टी के पेरावूर की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, सभी यात्री इरिट्टी के थे जो कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम घूमने के बाद घर लौट रहे थे।

    रात एक बजे हुआ हादसा

    यह हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, जब बस चीन्कल्लेल चर्च के पास एमसी रोड पर एक मोड़ पर कंट्रोल खो बैठी और पलटकर एक पेड़ से टकरा गई। बस में सवार सभी 49 यात्रियों को मोनिप्पल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया। सिंधु को मोनिप्पल्ली ले जाया गया, जहां चोटों की वजह से उनकी मौत हो गई।

    बस ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    पुलिस ने बताया कि करीब 18 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर है। बाद में ट्रैफिक की रुकावट को दूर करने के लिए क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को हटाया गया। कुराविलांगडू पुलिस ने ड्राइवर विनोद के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक्सीडेंट में मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 'नशेबाज बाइक राइडर, फ्रॉड ड्राइवर', कुरनूल बस अग्निकांड की कहानी के वो किरदार जिनकी वजह से 20 लोग जिंदा जलकर मर गए