Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रईस का प्रमोशन : वडोदरा पहुंचे शाहरुख को देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़, एक की मौत

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 24 Jan 2017 07:19 AM (IST)

    ट्रेन के आने से पहले ही स्टेशन पर शाहरुख के फैंस की भीड़ जमा हो गई थी और जैसे ही ट्रेन आई, लोग शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए और इसी दौरान यह घटना घटी।

    रईस का प्रमोशन : वडोदरा पहुंचे शाहरुख को देखने के लिए बेकाबू हुई भीड़, एक की मौत

    वडोदरा, पीटीआई। रईस फिल्म के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान ट्रेन से जब वड़ोदरा पहुंचे तो उनको देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो पुलिस कर्मी घायल भी हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन के आने से पहले ही स्टेशन पर शाहरुख के फैंस की भीड़ जमा हो गई थी और जैसे ही ट्रेन आई, लोग शाहरुख की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए और इसी दौरान यह घटना घटी।

    यह भी पढ़ें- शाहरुख़ हो गए भावुक अपने इस शू-मेकर फैन से मिलकर!

    रईस फिल्म में शाहरुख खान गुजरात के शराब कारोबारी अब्दुल वहाब लतीफ की भूमिका में नजर आएंगे। शाहरुख ने इस बार प्रमोशन का नया तरीका निकाला है। वो अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से मंगलवार सुबह 10:55 पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेंगे। शाहरुख लंबे समय के बाद ग्रे-शेड किरदार निभा रहे हैं।

    फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस इंस्पेक्टर की दमदार भूमिका में नजर आएंगे, वहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- भाजपा महासचिव ने फिर साधा शाहरुख पर निशाना, कहा- "रईस" देश का नहीं