Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक: मंदिर में प्रसाद खाने से महिला की मौत, नौ की हालत गंभीर

    By TaniskEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jan 2019 06:18 PM (IST)

    कर्नाटक के मंदिर में प्रसाद खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई और 9 अन्य लोगों की तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    कर्नाटक: मंदिर में प्रसाद खाने से महिला की मौत, नौ की हालत गंभीर

    बेंगलुरु, पीटीआइ। कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले में कथित रूप से प्रसाद खाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत नौ लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। पुलिस ने तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। पिछले महीने ही राज्य के चामराजनगर जिले के एक मंदिर में जहरीला प्रसाद खाने से 17 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 100 बीमार हुए थे। इस मामले में एक पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शनिवार को बताया कि चिंतामणि शहर में स्थित गंगम्मा देवी मंदिर में शुक्रवार की रात समारोह आयोजित हुआ था। दो महिलाएं वहां आईं और लोगों के बीच प्रसाद बांटने लगीं। कुछ देर बाद प्रसाद खाने वाले लोगों को पेट दर्द की शिकायत होने लगी। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। कविता (22) की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार के चार अन्य समेत कुल नौ लोगों की हालत गंभीर है।

    पुलिस ने कहा, 'इसमें मंदिर प्रबंधन की कोई भूमिका नहीं है। वहां किसी ने प्रसाद नहीं बनाया। दो महिलाएं बाहर से प्रसाद लेकर आई थीं और बांट रही थीं। उनकी खोज जारी है।'