Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागेश्वर धाम हादसा: धीरेंद्र शास्त्री ने निभाया अपना वादा, पीड़ित के घरवालों को भेजी एक दिन की चढ़ोत्तरी

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 10:58 PM (IST)

    गुरुपूर्णिमा महोत्सव के दौरान सिद्धपीठ बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी। घटना से आहत धाम के प्रमुख कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने न केवल सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे बल्कि हादसे के दिन धाम को मिलने वाली चढ़ोत्तरी मृतक के परिवार को देने की बात कही थी। चढ़ोत्तरी की राशि का चेक मृतक की धर्मपत्नी निर्मला देवी को प्रदान किया।

    Hero Image
    धीरेंद्र शास्त्री ने निभाया अपना वादा, पीड़ित के घरवालों को भेजी एक दिन की चढ़ोत्तरी (फोटो- एक्स)

     जेएनएन, छतरपुर। गुरुपूर्णिमा महोत्सव के दौरान सिद्धपीठ बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी। घटना से आहत धाम के प्रमुख कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने न केवल सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे, बल्कि हादसे के दिन धाम को मिलने वाली चढ़ोत्तरी मृतक के परिवार को देने की बात कही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुपूर्णिमा वाले आई थी सात लाख चढ़ोतरी

    उस दिन चढ़ोत्तरी में आई सात लाख 68 हजार 840 रुपये की दान राशि का चेक मृतक की पत्नी को घर जाकर प्रदान किया।

    बता दें कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नंदनगर चौरी निवासी श्यामलाल कौशल अपनी बेटी और दामाद के साथ मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव और गुरुपूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने आए थे, तब हादसा हो गया था।

    मृतक की धर्मपत्नी निर्मला देवी को मिला चेक

    बागेश्वर धाम समिति के सदस्य आकाश अग्रवाल ने दिवंगत श्रद्धालु श्यामलाील कौशल के गांव नंदनगर पहुंचकर वहां सरपंच अंजनी देवी के पति दिनेश कुमार व अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में चढ़ोत्तरी की राशि का चेक मृतक की धर्मपत्नी निर्मला देवी को प्रदान किया।