Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NDA के मुख्यमंत्रियों का एक दिवसीय सम्मेलन आज, पीएम मोदी इस बैठक में होंगे शामिल

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 25 May 2025 06:56 AM (IST)

    राजग के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के एक दिवसीय सम्मेलन में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर जाति गणना और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ चर्चा का विषय बनेगी। बैठक में मोदी केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों के करीब 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

    Hero Image
    राजग के मुख्यमंत्रियों का एक दिवसीय सम्मेलन आज (फाइल फोटो)

     पीटीआई, नई दिल्ली। राजग के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के एक दिवसीय सम्मेलन में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर, जाति गणना और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ चर्चा का विषय बनेगी।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे, जिसमें सुशासन के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। भाजपा के सुशासन विभाग के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने एक बयान में कहा कि बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और मोदी को बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और अगली जनगणना में जाति गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मुख्यमंत्री इस बैठक में होंगे शामिल

    बैठक में मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा के अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों के करीब 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।

    इन मुद्दों पर होगी चर्चा

    सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव राष्ट्रीय सुरक्षा पर सत्तारूढ़ गठबंधन के सख्त रुख की पुष्टि करेगा, वहीं जाति गणना पर प्रस्ताव में मोदी सरकार को स्वतंत्रता के बाद ऐसा करने वाली पहली सरकार होने का श्रेय दिया जाएगा और कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा पिछड़े वर्गों के साथ किए गए ''विश्वासघात'' के विपरीत सामाजिक न्याय के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता की सराहना की जाएगी।