Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन जेल जरूर जाएंगे चिदंबरम

    By Edited By:
    Updated: Sun, 05 Feb 2012 07:48 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] सासद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गाधी ने रविवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम को फिलहाल भले ही अदालत से राहत मिल गई हो, लेकिन एक ना एक दिन वह भी जेल जरूर जाएंगे।

    बदायूं। भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने रविवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम को फिलहाल भले ही अदालत से राहत मिल गई हो, लेकिन एक ना एक दिन वह भी जेल जरूर जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेनका ने दातागंज में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में चिदंबरम को अदालत से भले ही राहत मिल गई हो लेकिन उनके खिलाफ काफी सुबूत हैं और एक ना एक दिन वह जेल जरूर जाएंगे।

    प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने पर कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इस सवाल पर पार्टी सांसद ने कहा कि वह कोई ज्योतिषी नहीं है। जो भी मुख्यमंत्री बने, वह ईमानदार तथा कर्मठ होना चाहिए। शराब व्यवसाई पोंटी चड्ढा को धनकुबेर बनाने के पीछे प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती का हाथ होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मायावती ने चड्ढा को करोड़ों रुपए की चीनी मिलें सस्ते दामों में बेच दीं, जिससे वह रातोंरात अरबपति बन गया।

    मेनका ने दावा किया कि मायावती ने दिल्ली के पॉश इलाके में तीन बंगले खरीदे हैं जिनकी कीमत क्रमश: 150 करोड़, 300 करोड़ और 350 करोड़ रुपए है।

    उन्होंने कल बांदा में रैली को संबोधित करने गए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तरफ एक महिला द्वारा चप्पल उछाले जाने की निंदा करते हुए कहा कि विदेश से शुरू हुआ यह चलन बिल्कुल गलत है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर