Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drone Attack: यमन के पास एक बार फिर ड्रोन से जहाज को बनाया गया निशाना, भारतीय नौसेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 02:08 PM (IST)

    अरब सागर में यमन के पास एक बार फिर से एक जहाज को निशाना बनाया गया है। इस बार जहाज पर ड्रोन से अटैक हुआ है। भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि एमवी जेनको पिकार्डी से संकट कॉल बुधवार देर रात जारी की गई और नौसेना ने नौ भारतीयों सहित 22 चालक दल के बचाव के लिए क्षेत्र में तैनात एक युद्धपोत को भेज दिया।

    Hero Image
    यमन में जहाज को बनाया गया निशाना (फोटो- ANI)

    रायटर्स, नई दिल्ली। अरब सागर में यमन के पास एक बार फिर से एक जहाज को निशाना बनाया गया है। इस बार जहाज पर ड्रोन से अटैक हुआ है। इसके बाद जहाज में आग भी लग गई। हालांकि बाद में इस पर काबू पा लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि एमवी जेनको पिकार्डी से संकट कॉल बुधवार देर रात जारी की गई और नौसेना ने नौ भारतीयों सहित 22 चालक दल के बचाव के लिए क्षेत्र में तैनात एक युद्धपोत को भेज दिया। ड्रोन अटैक की सूचना मिलते ही इंडियन नेवी ने वॉरशिप INS विशाखापट्टनम को मदद के लिए रवाना किया।

    INS विशाखापट्टनम को मदद के लिए भेजा गया 

    भारतीय नौसेना के मिशन-तैनात निर्देशित मिसाइल विध्वंसक, आईएनएस विशाखापत्तनम ने गुरुवार 17 जनवरी की रात को ड्रोन हमले के बाद मार्शल द्वीप-ध्वजांकित एमवी जेनको पिकार्डी से एक SOS कॉल का जवाब दिया है।आईएनएस विशाखापत्तनम इस समय अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती रोधी मिशन पर है, उसने SOS कॉल को तुरंत स्वीकार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- दुनिया में पहले नंबर पर अमेरिका तो चौथे पर है भारतीय सेना, जानें Indian Army के सामने कहां ठहरता है चीन और पाकिस्तान

    comedy show banner
    comedy show banner