Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस आज, तीनों सेना प्रमुखों के साथ CDS ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर किया माल्यार्पण

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 10:08 AM (IST)

    सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीन सेवा प्रमुखों - सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।

    Hero Image
    सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर तीनों सेना प्रमुखों ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर किया माल्यार्पण

    नई दिल्ली। Armed Forces Veterans Day:  सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीन सेवा प्रमुखों - सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन, 1953 में, भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ (सी-इन-सी), फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, जिन्होंने भारतीय सेना का नेतृत्व किया था, 1947 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में जीत के लिए औपचारिक रूप से सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए थे।

    14 जनवरी, 2016 को पहला सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया। पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में कार्यक्रमों की मेजबानी करके हर साल इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया।