ससुर से सेक्स पर पति बोला, इसमें बुराई क्या है?
भारतीय समाज में ससुर को पिता का दर्जा प्राप्त है, लेकिन वही पिता यदि बेटी जैसी बहू से शारीरिक संबंध बनाने की बात करने लगे तो फिर ऐसे ससुर को आप क्या कहेंगे?
नई दिल्ली। भारतीय समाज में ससुर को पिता का दर्जा प्राप्त है, लेकिन वही पिता यदि बेटी जैसी बहू से शारीरिक संबंध बनाने की बात करने लगे तो फिर ऐसे ससुर को आप क्या कहेंगे?
दिल्ली के नारायणा इलाके की निवासी 20 वर्षीय सरिता [बदला हुआ नाम] को अपने ससुर से ऐसी ऐसी प्रताड़ना हर रोज सहनी पड़ती थी। जून 2010 में सरिता की शादी कोलकाता स्थित सियालदह में सनी प्रसाद के साथ धूमधाम से हुई थी। उसने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका ससुर उसे जुबानी छेड़ने लगा। लेकिन शुरू में वह चुप रही और बाद में ससुर की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह उससे सेक्स संबंध बनाने की बातें करने लगा। सरिता ने अंतत: सारी बात अपने पति को बताई। उसे हैरानी तब हुई, जब पति ने यह कहा कि ऊंची सोसायटी में यह सब चलता है और सेक्स करने में बुराई ही क्या है।
ससुराल में यह नजारा देखकर सरिता को रहा नहीं गया और वह कोलकाता से दिल्ली आ गई। उसने मायके वालों को सारी बातें बताई और उन्होंने नारायणा थाने में पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार करने के लिए कोलकाता रवाना हो गई है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।