सियासत में लंबी रेखा खींचने वाले कार्टूनिस्ट बाल ठाकरे, तस्वीरों में देखें कुछ अनछुए पहलू
Balasaheb Thackeray Birth Anniversary बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 में महाराष्ट्र के पुणे में आज ही हुआ। प्यार से लोग उन्हें बाला साहेब कहकर बुलाते थे।
नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। Balasaheb Thackeray Birth Anniversary अपने बेबाक बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 में महाराष्ट्र के पुणे में आज ही हुआ था। प्यार से लोग उन्हें बाला साहेब कहकर बुलाते थे। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों और वहां की राजनीतिक नब्ज को समझ शिवसेना का गठन किया। बतौर कार्टूनिस्ट अपना करियर शुरू किया। बाद में अपना अखबार भी निकाला। उनका फिल्मी दुनिया से भी गहरा नाता रहा है। सचिन तेंदुलकर को बाल ठाकरे बेहद पसंद करते थे। आपातकाल का उन्होंने समर्थन किया था। 17 नवंबर, 2012 को उन्होंने आखिरी सांस ली। उनकी जयंती के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखा रहे हैं जो उनके जीवन पर भी प्रकाश डालती हैं।
मनोहर जोशी के साथ खबरों पर चर्चा करते हुए बाल ठाकरे।
बाला साहब ठाकरे को क्रिकेट खेलने का भी काफी शौक था।
बाला साहेब राइफल चलाने का भी शौक रखते थे।
बाला साहेब ने बतौर कार्टूनिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी।
गेटवे ऑफ इंडिया पर एक खड़ी कार पर चढ़कर सभा को संबोधित करते हुए बाल ठाकरे।
बाला साहेब ठाकरे की पत्नी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार।
महाराष्ट्र की राजनीति में बाला साहेब के परिवार का अहम योगदान रहा है। इस तस्वीर में आप उन्हें अपने परिवार के साथ देख सकते हैं।
1997 में एक समारोह में बाल ठाकरे अपने बेटे उद्धव ठाकरे के साथ।
अपना 72 वां जन्मदिन अपने निवास पर मनाते हुए बाल ठाकरे ।
बाल ठाकरे अपने बेटे उद्धव ठाकरे के साथ फोटोग्राफी में अपना हाथ आजमाते हुए।
अन्ना हजारे के साथ बातचीत करते हुए बाला साहेब।
सुपरस्टार रजनीकांत के साथ बातचीत करते हुए बाल ठाकरे।
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और हॉलीवुड अभिनेता स्टीवन सीगल के साथ एक समारोह में बाला साहेब।
1996 में मातोश्री में बाल ठाकरे बच्चों को पॉप गायक माइकल जैक्सन से मिलाते हुए।
नवंबर 1998 में एक टेलीविज़न धारावाहिक की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ बाल ठाकरे।
[सभी फोटो मिड डे के सौजन्य से]
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।